UP Police Bharti 2024 के Admit Card पर आई बड़ी खबर, कल पता चलेगा कहां जाएगा सेंटर
UP Police Bharti 2024 के Admit Card और अभ्यर्थियों के Exam Center को लेकर बड़ी खबर आई है. उत्तर प्रदेश पुलिस प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने इस पर जानकारी दी है.
![UP Police Bharti 2024 के Admit Card पर आई बड़ी खबर, कल पता चलेगा कहां जाएगा सेंटर UP Police Bharti 2024 Admit Card uppbpb gov in 16th august 2024 you will know wher exam center will be UP Police Bharti 2024 के Admit Card पर आई बड़ी खबर, कल पता चलेगा कहां जाएगा सेंटर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/08/e697ea0929c8f79ac95b75c4e88e0d8a1717826076083856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Bharti Admit Card: उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी ना0पु0 के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की लिखित परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों को परीक्षा के जनपद के आवंटन की सूचना कल यानी 16 अगस्त को जारी की जाएगी. यह जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने दी है. एक विज्ञप्ति में UPPBPB ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, उ०प्र० पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 हेतु समंख्यक विज्ञपित दिनांकित 23.12.2023 के अनुक्रम में लिखित परीक्षा का पुन आयोजन उत्तर प्रदेश के 67 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 23. 24,25 अगस्त, 2024 तथा 30, 31 अगस्त 2024 (पूर्वान्ह 10.00 बजे से मध्यान्ह 12.00 बजे तक एवं अपरान्ह 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) के प्रत्येक दिवस को दो पालियों में किया जायेगा.
जानकारी दी गई कि सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा की तिथि एवं परीक्षा जनपद/नगर की सूचना का लिंक भर्ती बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर दिनांक 16.08.2024 को सायः 5:00 बजे प्रदर्शित किया जायेगा. अभ्यर्थी अपना पंजीकरण संख्या एवं जन्मतिथि के माध्यम से लॉगिन करके अपनी लिखित परीक्षा के परीक्षा जनपद/नगर सूचना पर्ची को डाउनलोड करके चेक कर लें. अभ्यर्थी इसमें दिए गये निर्देशों के साथ-साथ इस भर्ती की विज्ञप्ति दिनांकित 23.12.2023 को भी पढ़े.
'आज के समय में खाई पैदा हो रही, बढ़ रहा भेदभाव...' स्वतंत्रता दिवस पर बोले अखिलेश यादव
UPPBPB ने जानकारी दी कि अभ्यर्थी कृपया ध्यान दे कि यह आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र नहीं है. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए यह उस जनपद के आंवटन के लिए एक अग्रिम सूचना है, जहाँ परीक्षा केन्द्र स्थित होगा.
एडिमिट कार्ड पर UPPBPB ने क्या कहा?
UP Police Admit Card के संदर्भ में जानकारी दी गई कि आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अभ्यर्थी की परीक्षा हेतु निर्धारित तिथि के 03 दिवस पूर्व को बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर निर्गत् किया जाएगा. अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर अपना पंजीकरण संख्या तथा जन्मतिथि अंकित कर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सर्वांगें. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने हेतु लिंक तत्समय बोर्ड की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जायेगा.
UPPBPB ने लिखा कि यदि किसी उम्मीदवार को आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची को डाउनलोड करने / जांचने में कठिनाई होती है, तो वह हेल्पलाइन नम्बर-8867786192/9773790762 पर सम्पर्क कर सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)