UP Police Bharti 2024 के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें- कब होगा फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
UP Police Bharti 2024 Results: एक हफ्ते के भीतर अभ्यार्थियों के आपत्ति पत्र मंगाने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों की दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी.
![UP Police Bharti 2024 के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें- कब होगा फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन UP Police Bharti 2024 results physical and document verification in up police exam UP Police Bharti 2024 के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें- कब होगा फिजिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/01/8b52098715aadf5753c03adce73ea32a1725179415187140_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Bharti 2024 Results: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस भर्ती प्रकिया को जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र देकर संपन्न कराने में जुटी है. जानकारी दें मुताबिक अगले चार महीने के भीतर दिसंबर तक इस परीक्षा के नतीजे आ सकते हैं जिसके बाद जनवरी महीने में फिजिकल टेस्ट होगा. इस पूरी प्रक्रिया में छह महीने का समय लग सकता है.
इस सिलसिले में हाल ही में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की एक बैठक बुलाई गई थी, जिसमें अधिकारियों के साथ पूरी प्रक्रिया को लेकर चर्चा की गई है. खबर के मुताबिक एक हफ्ते के भीतर अभ्यार्थियों के आपत्ति पत्र मंगाने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही बोर्ड को परीक्षा में शामिल हुए अभ्यार्थियों की दस्तावेजों की जांच कराई जाएगी. वहीं परीक्षा के दौरान जिन अभ्यार्थियों के दस्तावेज का मिलान नहीं हो पाया था. उसका भी परीक्षण होना है.
दिसंबर में रिजल्ट, जनवरी में फिजिकल टेस्ट
सभी दस्तावेजों के परीक्षण के बाद अगले चरण में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि दिसंबर महीने के अंत तक ये तैयार हो जाएगी और परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. नतीजे आने के बाद जनवरी महीने में परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल टेस्ट में पुरुष अभ्यार्थियों को 4.8 किमी की दौड़ और महिला अभ्यार्थियों को 2.4 की दौड़ कराई जाएगी. इसके लिए अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी.
बता दें कि यूपी पुलिस में 60244 रिक्त पदों पर सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन पिछले महीने अगस्त में 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख़ को हुआ था. ये परीक्षा दो पालियों में कराई गई. जिसमें पचास लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने हिस्सा लिया. योगी सरकार ने इस परीक्षा को निष्पक्ष तरीके से कराने के कड़े इंतजाम किए थे, जिसके बाद किसी तरह की शिकायत सामने नहीं आई है.
BJP सांसद भोला सिंह आपराधिक मामले में बड़ी राहत, HC ने उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर लगाई रोक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)