UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित हो रही है. ये परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त के बीच पांच दिन आयोजित होगी. लेकिन इस बार इस परीक्षा पर नकल माफिया का ग्रहण न पड़े इससे बचाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. बोर्ड ने इस परीक्षा में पेपर लीक जैसी घटनाओं को रोकने के लिए खास तैयारी की है.


यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा इससे पहले फरवरी महीने में आयोजित की गई थी. लेकिन, इस परीक्षा में पेपर लीक हो गया था, जिसके बाद अभ्यार्थियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया था और इस पेपर को रद्द कर दिया गया था. 6 महीने के भीतर ये परीक्षा अब फिर से आयोजित हो रही है ऐसे में बोर्ड कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं हैं. 


पुलिस भर्ती बोर्ड ने मांगी मदद


पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर से पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया अकाउंट जरूरी नोटिस जारी किया गया है. इसके तहत अनुरोध किया गया है कि अगर किसी को भी नक माफिया या पेपर लीक से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है तो बोर्ड  को इसकी सूचना दी जाए. इसके लिए ई मेल आईडी और फोन नंबर भी जारी किए गए हैं. 



बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि, 'उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को दो पालियों में आयोजित कराई जानी है. भर्ती परीक्षाओं को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड कटिबद्ध है. 


भर्ती परीक्षाओं की शुचिता भंग करने संबंध किसी भी प्रयास की जानकारी यथा पेपर लीक, पेपर क्रय-विक्रय परीक्षा में नकल, सॉल्वर गैंग अथवा किसी अन्य भी अवांछनीय गतिविधि की जानकारी बोर्ड को उपलब्ध कराई जा सकती है. जानकारी साझा करने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी. इसके लिए बोर्ड की मेल आईडी- satarkta.policeboard@gmail.com या फिर 9454457951 नंबर पर व्हाट्सएप के ज़रिए जानकारी दी जा सकती है. 


UP Bypolls 2024: उपचुनाव में सांसदों के परिजनों टिकट देगी सपा! अखिलेश यादव की सीट पर ये होंगे चेहरा