(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र फिर हुआ लीक! बोर्ड ने बताई इन दावों की सच्चाई
UP Police Constable Recruitment Exam 2024: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने कहा कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की सीधी भर्ती का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के दावा किए जा रहे हैं. जो झूठे हैं.
UP Police Constable Recruitment Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए तीन दिन रह गए हैं. 23 अगस्त से पांच दिन ये परीक्षा होनी है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से परीक्षा को निष्पक्ष ढंग से कराने की तैयारियां की गई है. बोर्ड ने दावा किया है कि परीक्षा को शुचिता से कराने की पूरी तैयारी की गई है. वहीं उन्होंने अभ्यार्थियों को ठगों से सावधान रहने की अपील की है.
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कहा कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की सीधी भर्ती का प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने के दावा किए जा रहे हैं. जिसके बाद अभ्यार्थियों से पैसे देकर प्रश्न पत्र देने जैसी बातें की जा रही है. बोर्ड ने इस दावों को पूरी तरह गलत बताया है. बोर्ड ने कहा कि इस तरह के लोगों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
ठगों से सावधान रहने की अपील
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर अभ्यार्थियों को ऐसे ठगों से सावधान रहने की अपील की गई है. बोर्ड अध्यक्ष राजीव कृष्णा ने लिखा- 'कतिपय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कतिपय ठगों द्वारा अभ्यर्थियों से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती -2023 की आगामी परीक्षा के प्रश्न पत्र पैसे लेकर उपलब्ध कराये जाने के झूठे दावे किए जा रहे है. बोर्ड द्वारा इस प्रकार की समस्त सूचनाओं पर एसटीएफ के माध्यम से वैधानिक करवाई करायी जा रही है. बोर्ड सभी अभ्यर्थियों को आश्वस्त करता है कि परीक्षा को पूर्ण शुचिता से कराने हेतु कटिबद्ध है एवं पूर्ण रूप से तैयार है.'
दो पालियों में होनी है परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित हो रही है. ये परीक्षा दो पालियों में होनी है पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होनी है. अभ्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सत्यापन की प्रक्रिया ठीक से हो सके. इसके साथ ही सभी अभ्यार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ फोटो आईडी का होना आवश्यक है. इसके साथ ही परीक्षा के लिए सख्त गाइडलाइंस भी जारी की गई है. परीक्षा केंद्र पर आधे घंटे पहले ही एंट्री बंद कर दी जाएगी.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा इसी साल फरवरी महीने में कराई गई थी. लेकिन, पेपर लीक के आरोपों के बाद इसे निरस्त कर दिया गया, सीएम योगी ने इस परीक्षा को छह महीने में फिर से कराने का दावा किया था. जिसके बाद अब ये परीक्षा कराई जा रही है.
'सास-ससुर की देखभाल नहीं करना क्रूरता नहीं', तलाक मामले पर हाईकोर्ट की बड़ी टिप्पणी