UP Police की परीक्षा से पहले बड़ी खबर, परीक्षार्थियों से वसूला ज्यादा किराया तो इनका परमिट हो जाएगा कैंसिल!
UP Police की परीक्षा से पहले राजधानी लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया गया है. इस बीच प्रशासन ने टेंपो और टैक्सी एसोसिएशन से कहा है कि परीक्षार्थियों से ज्यादा किराया न वसूला जाए.
UP Police Exam News: उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सभी पांच दिनों में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा 23,24,25,30 और 31 अगस्त को हो रही है. उसको लेकर लखनऊ में यातायात व्यवस्था में डायवर्जन इन 5 दिनों में लागू रहेगा. ये परीक्षाएं दो पालियों में होगी जिसमें पहली पाली सुबह 10 से 12 की है और दूसरी पाली शाम को 3 से 5 की है. परीक्षा की तिथियों में सुबह 6:00 बजे से लखनऊ के अलग-अलग क्षेत्र में यातायात डायवर्जन लागू रहेगा.
जानें किधर लागू रहेगा डायवर्जन
लखनऊ में परीक्षा सामग्री ले जाने वाले वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन निलगिरी तिराहा से नारी निकेतन तिराहा के बीच प्रतिबंधित रहेंगे
कैसरबाग बस अड्डे से सीतापुर, लखीमपुर ,शाहजहांपुर ,बरेली की तरफ जाने वाली बसें कैसरबाग बस अड्डे से चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी. यह बसें कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हॉस्पिटल ,सिटी रेलवे स्टेशन, संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून- व्यवस्था) कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा होकर जा सकेंगी.
UP Police Exam के लिए गोरखपुर से गाजियाबाद तक छात्रों की भीड़, बसों के लिए मारामारी,सेंटर्स पर सख्ती
परिवर्तन चौराहे से स्वास्थ्य भवन चौराहे तक बन रहेगा. केवल स्वास्थ्य भवन चौराहे से परिवर्तन चौराहे तक ही वाहन जा सकेंगे.
कैसरबाग बस अड्डे से बाराबंकी, अयोध्या, गोरखपुर की तरफ जाने वाली बसें चकबस्त की तरफ नहीं जा सकेंगी. ये लोग कैसरबाग बस अड्डे से बलरामपुर हॉस्पिटल, सिटी रेलवे स्टेशन ,संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था कार्यालय के सामने से डालीगंज पुल चौराहा, CDRI तिराहा, क्लार्क अवध तिराहा, चिरैया झील तिराहा होकर जाएंगी .
अधिक किराया वसूलने वालों का होगा परमिट निरस्त
परीक्षा के दिन अधिक संख्या में परीक्षार्थियों के आने के कारण उनकी यातायात की सुविधा को देखते हुए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय ने ऑटो ऑनर्स /चालक वेलफेयर एसोसिएशन, और टेंपो , टैक्सी और ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल से बैठक में उनको सख्त निर्देश दिए और कहा कि परीक्षार्थियों से किसी भी हाल में अधिक कराया ना वसूला जाए . अगर कोई भी अधिक किराया वसूलत हुआ पाया गया तो 6 महीने तक के लिए उसका परमिट निरस्त कर दिया जाएगा .