UP News: मेरठ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में उम्र में फर्जीवाडा करके परीक्षा देने आए तीन अभ्यर्थियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने पूछताछ की तो अपना जुर्म कुबूल कर लिया है कि हमने अपनी उम्र में छेडछाड़ की थी, ताकि पुलिस भर्ती परीक्षा का लाभ मिल सके. पुलिस को पूछताछ में कई और अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मेरठ में 36 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा चल रही है. इसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. मेरठ में शहर कोतवाली थाना इलाके में बीएवी इंटर कॉलेज को भी पुलिस भर्ती परीक्षा का सेंटर बनाया गया है. पुलिस जब चेकिंग कर रही थी, तभी एक-एक करके तीन अभ्यर्थियों के आधार कार्ड और उनके हाईस्कूल और इंटर के सर्टिफिकेट की जन्म तिथि मैच नहीं कर रही थी. आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ अलग थी और हाई स्कूल और इंटरमीडिएट में अलग. पुलिस ने तीनों अभ्यर्थियों को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई. इनमें अभ्यर्थी प्रशांत कुमार मुरादाबाद, रणवीर सिंह बिजनौर और परवेन्द्र सिंह भी बिजनौर का रहने वाला है.
पहली पाली की परीक्षा में चेकिंग के दौरान पकड़े गए तीनों
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर मेरठ पुलिस पूरी तरीके से अलर्ट है. सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है और पुलिस पूरी सख्ती से भी कई प्वाइंट पर चेकिंग करती है. पहली पाली में जब बीएवी स्कूल के सेंटर पर पुलिस अभ्यर्थियों को एंट्री दे रही थी, तब उनकी कई प्वाइंट पर चेकिंग की जा रही थी. पुलिस ने जब आधार कार्ड और हाई स्कूल इंटरमीडिएट के कागजात चेक किए तो प्रशांत के अलग-अलग निकले. वहीं रणवीर सिंह के कागजात में गडबड़ी मिली और तभी परवेन्द्र का फर्जीवाडा पकड़ा गया. पुलिस तीनों को शहर कोतवाली थाना ले आई और घंटों पूछताछ चलती रही और आखिरकार धोखाधड़ी और फर्जीवाडे की पुष्टि होने के बाद तीनों के खिलाफ मुकदमा लिख लिया गया.
पुलिस की सजगता से पकड़े गए फर्जीवाडा करने वाले अभ्यर्थी
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मेरठ पुलिस की सजगता की वजह से ही फर्जीवाडा करने वाले तीनों अभ्यर्थी पकड़े गए हैं. तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाडे का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पहले तो तीनों कुछ बताने को तैयार नहीं थे, लेकिन जब सख्ती की गई तो पूरा राज उगल दिया. पुलिस को तीनों के चेहरे देखकर ही शक हो गया था और जब आधार कार्ड और हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के कागजात चेक किए गए तो उनमें गड़बड़ी थी, अब तीनों को जेल भेज दिया गया है.
इंतजार की घड़ियां खत्म, मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस का कल पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ