UP Police News: यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. आलम ये है कि पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए अभ्यर्थी यूपी के तमाम जिलों से तो मेरठ आए ही हैं, साथ ही बिहार और मध्य प्रदेश से भी मेरठ पहुंचे हैं. युवाओं में पुलिस का क्रेज इतना है कि भर्ती होने के लिए वो पूरी जी जान लगा रहें हैं. सुबह से ही सेंटर पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिली, क्योंकि अभ्यर्थी नहीं चाहते थे कि किसी भी वजह से वो सेंटर पर देरी से पहुंचे.
सर बेल्ट की नौकरी करनी है, इसलिए...
बिहार के पूर्णिया जिले के रहने वाले चंदन सिंह रात से ही सेंटर के बाहर बैठे थे. बात की तो बोले सर बेल्ट की नौकरी करनी है, अच्छी लगती है, मेरा सपना है कि मुझे पुलिस में भर्ती होकर देश की सेवा करनी है, इसीलिए यहां आया हूं. बिहार के ही रहने वाले विकास सिंह ने बताया कि पहले परीक्षा रद्द हो गई थी, तब सेंटर बनारस पड़ा था, लेकिन इस बार मेरठ के आरजी डिग्री कॉलेज में पड़ा है. तैयारी तो बहुत की है बाकी वक्त बताएगा, लेकिन उम्मीद है कि इस बार भर्ती हो जाउंगा. मध्य प्रदेश के सतना से आई शिखा कहती हैं तैयारी बहुत अच्छी है, पहले मेरा सेंटर कानपुर पड़ा था, इस बार मेरठ पड़ा और मेरे भाई का दादरी में. दोनों पुलिस में भर्ती होना चाहते हैं, इसलिए अपनी मां सरला देवी के साथ आए हैं.
कई सेंटर के बाहर रात के वक्त से ही डेरा डालकर बैठे थे अभ्यर्थी
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा देने के लिए दूर दराज के इलाकों से आए कई अभ्यर्थी ऐसे थे कि जिन्होंने रात के वक्त से ही सेंटर के बाहर डेरा डाल दिया था. वो सेंटर के सामने ही या पास में बनी दुकानों के चबूतरों पर सोते हुए नजर आए. कुछ अभ्यर्थी सुबह पांच बजे ही सेंटर पर पहुंच गए थे और सेंटर के अंदर एंट्री का इंतजार कर रहे थे. हालांकि अभ्यर्थियों की ये एंट्री आठ बजे से शुरू होनी थी, लेकिन अभ्यर्थी इससे कई घंटे पहले ही सेंटर के बाहर जमे थे. सभी में एक अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था. सभी एक सपना लेकर आए हैं कि यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पास कर पुलिस में भर्ती होना है.
तमाम सेंटर पर उमड़ी हुई थी भीड़, परिवार के लोग भी हैं साथ
मेरठ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए 36 सेंटर बनाए गए हैं. महिला अभ्यर्थी अपने परिवार के लोगों के साथ पहुंची थी. मुजफ्फरनगर की रहने वाली मीनाक्षी अपने पिता राजपाल के साथ परीक्षा देने पहुंची थी. सुबह करीब 6 बजे वो सेंटर पहुंच गए थे. बागपत की रहने वाली साक्षी और सहारनपुर की नेहा अपने भाई के साथ परीक्षा देने पहुंची थी. बात की तो कहने लगी पहले भी पेपर अच्छा गया था, लेकिन तब आउट होने की वजह से रद्द कर दिया गया था. तैयारी तो इस बार भी अच्छी है, बस सब कुछ अच्छे से हो जाए और हम पुलिस में भर्ती हो जाए. खाकी से बड़ा प्यार है इसलिए परीक्षा देने आए हैं.
सेंटर पर सुबह ही तैनात कर दी गई थी पुलिस
मेरठ में सभी 36 सेंटर पर पुलिस तैनात कर दी गई थी. 6 बजे से ही पुलिसकर्मी सेंटर पर तैनात हो गए थे. मेरठ में 750 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की डयूटी लगाई गई है. हर सेंटर पर महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गई है. सीओ हर सेंटर का निरीक्षण करके सुबह के वक्त से निगरानी करने में जुटे हुए हैं. परीक्षा को नकल विहीन कराने और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशास ने भी चक्रव्यूह रच रखा है. हर हलचल पर पैनी नजर रखी जा रही है. खुफिया विभाग की टीम भी लगातार सेंटर का सुबह से ही जायजा ले रही थी?