UP Police Exam: लखनऊ में पहले दिन 32.45% अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सेंधमारी करने वाले 6 गिरफ्तार
UP Police Bharti: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा अलग-अलग ढंग से सेंधमारी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं परीक्षा के पहले दिन ही लखनऊ में कई अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र नहीं पहुंचे.
![UP Police Exam: लखनऊ में पहले दिन 32.45% अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सेंधमारी करने वाले 6 गिरफ्तार UP Police Bharti Exam First day 32.45% candidates not reach examination hall in Lucknow ann UP Police Exam: लखनऊ में पहले दिन 32.45% अभ्यर्थियों ने नहीं दी परीक्षा, सेंधमारी करने वाले 6 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/24/b7abc3a09844567dbf76733586ef01f91724482222139856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Bharti Exam: उत्तर प्रदेश में चल रही 60,244 पदों के लिए सिपाही भर्ती परीक्षा की शुरुआत शुक्रवार से हो गई. शुक्रवार को दो पाली में परीक्षा हुई. इसमें पहले दिन पूरे यूपी में 9.60 लाख अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था लेकिन इस परीक्षा में 32% अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी और मात्र 6,48,435 अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए.वहीं लखनऊ की बात करें तो लखनऊ में पहले दिन की परीक्षा में 78,144 अभ्यर्थियों को परीक्षा देने आना था . लेकिन दोनों पालियां मिलाकर सिर्फ 56674 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए और 21470 अभ्यर्थियों ने लखनऊ में भी परीक्षा छोड़ी है .
यूपी में जिन 32.45 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी है उसमें से करीब 20.88 प्रतिशत ऐसे अभ्यर्थी थे जिन्होंने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया तो था लेकिन वह परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंचे. इसके अलावा पहली पाली में 32 और दूसरी पाली में 29 अभ्यर्थी संदिग्ध मिले पूरे यूपी में जिनके बाकी दस्तावेजों का आधार कार्ड से मिलान करने पर उन्हें परीक्षा देने की छूट दी गई. उनके दस्तावेजों की स्क्रुटनी बाद में की जाएगी.
6 अभ्यर्थी को पुलिस ने गिरफ्तार
परीक्षा में अलग-अलग ढंग से सेंधमारी करने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने को प्रयास में चार लोग दबोचे गए हैं तो वहीं गोरखपुर से महिला सिपाही समेत दो लोग पेपर बेचने के नाम पर ठगी करने के आरोप में पकड़े गए हैं. इसमें महिला सिपाही पिंकी सोनकर और उसके सहयोगी देवेंद्र प्रताप सिंह का नाम शामिल है . जिन चार लोगों को अनुचित साधनों के इस्तेमाल के प्रयास में गिरफ्तार किया गया है. उसमें आगरा के शाहगंज स्थित साकेत विद्यापीठ इंटरमीडिएट कॉलेज में हाथरस के रहने वाले अभ्यर्थी विवेक को गिरफ्तार किया गया है.
अभ्यर्थी विवेक फर्जी आधार कार्ड बनवाकर परीक्षा में शामिल हुआ था. इसके अलावा रायबरेली के एक सेंटर से औरैया के रहने वाले उपेंद्र सिंह को मोबाइल से ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट कर नकल करते हुए पकड़ा गया है. वहीं ललितपुर में मार्कशीट में कम आयु दिखाकर परीक्षा देने आए कानपुर देहात के रहने वाले अवधेश यादव को गिरफ्तार किया गया है, हालांकि उसने फॉर्म 8 भरकर परीक्षा दी है . इसके अलावा महाराजगंज के एक महाविद्यालय में हरियाणा के रहने वाले योगेश को ईयरबड के साथ पकड़ा गया , वह नकल करने की फिराक में था.
ये भी पढ़ें: UP Police Exam: परीक्षा के पहले दिन मेरठ में कई अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा, आंकड़े ने चौंकाया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)