UP Police Bharti Exam: कानपुर में पुलिस भर्ती परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर पुलिस से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने हर बारीक से बारीक व्यवस्था को कर लिया है. आज (23 अगस्त) पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है जिसको लेकर शहर में परीक्षा केंद्रों की सभी व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया है. ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी, पुलिस की मुस्तैदी और अभ्यर्थियों की चेकिंग के साथ संदिग्ध लोगों की गतिविधियों पर भी शहर के सभी केंद्रों पर पुलिस और एलआईयू बारीक नजर रखेगी. प्रश्न पत्रों को सुरक्षा इंतजामों के साथ केंद्रों तक पहुंचाया जाएगा.

परीक्षा शुरू होने से ठीक एक घंटा पहले ही प्रश्न पत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए जायेंगे. जिससे परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो और प्रश्नपत्र की गोपनीयता बनी रहे. परीक्षा केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल, प्रशासनिक अधिकारी के साथ एलआईयू के लोग भी मूजूद रहेंगे. परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों के वैरिफिकेशन, बायोमैट्रिक परीक्षण भी किया जाएगा. वहीं सुबह चौराहों पर ट्रैफिक कर्मी भी तैनात रहेंगे. अभ्यर्थियों की सहूलियत और सुविधाओं का ध्यान रखेंगे. पुलिस के ये जवान इस बात की भी जिम्मेदारी लेंगे की कहीं कोई अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर असमर्थ तो नही.

इंटरनेट कैफे पर रहेगी नजर
शहर में ये परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी. इसको लेकर कानपुर कमिश्नरेट और जिलाधिकारी की ओर से सभी व्यवस्थाएं देख ली गई है और पुलिस की एक टीम परीक्षा केंद्रों के आस पास चल रहे इंटरनेट कैफे पर भी नजर रखेगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कार्यवाही भी करेगी इस बार पुलिस और सरकार दोनो के लिए ये परीक्षा चुनौती बनी हुई है  क्योंकि परीक्षा सकुशल करना और किसी भी प्रकार की धांधली के बिना ऐसे सम्पन्न करना एक बड़ी जिम्मेदारी है ।

शहर में 69 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इस परीक्षा केंद्रों में पहली बार कानपुर विश्विद्यालय और एचबीटीयू जैसे संस्थानों मे भी बने गए हैं वहीं एसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह के मुताबिक फोटो कॉपी , प्री टिंग शॉप बंद करा दी जाएगी परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को 8 बजे से एंट्री शुरू कर दी जाएगी और 9.30 मिनट पर एंट्री रोक दी जाएगी.

वहीं शहर में बने सभी परीक्षा केंद्रों पर लगभग 2 लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे हर पाली में 28 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे ,23 अगस्त से परीक्षा 24 ,28,30,31 तक चलेगी ,इस परीक्षा को लेकर कुछ खास स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएगी जिनसे अभ्यर्थी समय से अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सकेंगे.


ये भी पढ़ें: यूपी में NDA Vs INDIA गठबंधन में कौन कितना मजबूत? सर्वे में आए चौंकाने वाले आंकड़े