यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्रों पर CCTV से निगरानी, AI टेक्नोलॉजी का पहली बार हुआ प्रयोग
UP Police Bharti News: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और पुलिस के आलाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे.
UP Police Bharti Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का आयोजन आज (23 फरवरी) को आयोजित हुआ. दो पालियों में परीक्षार्थी अपने अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा दे रहे है. पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए साथ ही परीक्षा केंद्रों पर तीसरी नजर की भी पैनी नजर है. परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए लगाए गए है, जिनके जरिए चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी. पुलिस के आलाधिकारी लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आगरा में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए है, जहां परीक्षार्थी पहुंच कर परीक्षा दे रहे थे.
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की पूरी जांच और तलाशी होने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा था. भर्ती बोर्ड के निर्देशों का पालन कराया जा रहा था. परीक्षार्थी काफी समय से पुलिस भर्ती परीक्षा का इंतजार कर रहे थे और अब वो समय आ गया. जब परीक्षार्थियों की लगन और मेहनत का इम्तिहान होगा. परीक्षार्थी काफी समय से परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे और अब परीक्षा दे कर अपने सपनों को साकार कर रहे थे.
आगरा में बने 27 परीक्षा केंद्र
परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई भी गड़बड़ी न हो इसको लेकर पुलिस बल के साथ साथ तीसरी नजर को भी तैनात किया गया था, ताकि चप्पे चप्पे नजर बनी रहे और कुशलता पूर्वक परीक्षा संपन्न हो सके जिसको लेकर पुलिस लाइन में कंट्रोल रूम बनाया गया था. पुलिस लाइन में बनाए गए कंट्रोल रूम में कई स्क्रीन लगाए गए जिसमे सभी परीक्षा केंद्र की लाइव तस्वीर नजर आ रही थी. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर आगरा में 27 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा केन्द्रों पर 840 कैमरा की पैनी नजर थी. पुलिस लाइन के कंट्रोल रूम से एक एक केंद्र के एक एक कमरे पर नजर रखी जा रही थी.
क्या बोले नोडल अधिकारी सैयद अली
परीक्षा की निगरानी में लगाए गए कंट्रोल के बारे में डीसीपी ट्रैफिक व नोडल अधिकारी सैयद अली अब्बास ने बताया कि परीक्षा को लेकर भर्ती बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुपालन में पूरी तैयारी की गई थी. परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड पर जरूरी निर्देश दिए गए है, आगरा में 27 केंद्रों पर 840 कैमरे लगाए गए थे. जिसका कंट्रोल रूम पुलिस लाइन में बनाया गया था. यहां से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखी जा रही है. साथ ही AI टेक्नोलोजी का भी प्रयोग किया गया है, परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बिल्डर के खिलाफ किसान नेताओं का प्रदर्शन, सोसायटी में सुविधा को लेकर की नारेबाजी