UP Police Recruitment 2021: उत्तर प्रदेश के पुलिस महकमे (UP Police) में करीब एक लाख पद खाली पड़े हैं. इसमें 30 हज़ार पद सिपाहियों के हैं. इन पदों को भरने की कवायद शुरू हो गई है. डीजीपी (DGP) मुख्यालय ने 25 हज़ार सिपाहियों की भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है. जो पद खाली हैं, उसमें से करीब 5 हज़ार खेल व मृतक आश्रित कोटे के हैं.


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही सिपाहियों के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है. हालांकि, खेल व मृतक आश्रित कोटे के लगभग 5 हज़ार पदों पर भर्ती अभी नहीं की जाएगी. मुख्यालय से जो प्रस्ताव भेजा गया है, उसमें सामान्य सिपाहियों की ही भर्ती होगी. यह बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल और पीएसी को जवान उपलब्ध कराने के लिए यह भर्ती की जा रही है. 


18 हज़ार सिपाहियों का प्रशिक्षण चल रहा है


उधर, भर्ती बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया जनवरी से पहले शुरू नहीं हो पाएगी. मौजूदा समय में 18 हज़ार सिपाहियों का प्रशिक्षण चल रहा है जो अगले साल पूरा होगा. इसके अलावा अन्य भर्तियों की प्रक्रिया भी चल रही है. यही वजह है कि चुनाव से पहले इन पदों पर भर्ती की संभावना काफी कम है.


खेल कोटे से भर्ती के लिए नियमावली बनाने के निर्देश


अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गृह विभाग के कार्यों की समीक्षा के दौरान पुलिस महकमे में कुशल खिलाड़ियों की भर्ती के लिए नियमावली बनाने के निर्देश दिए हैं. अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि पुलिस महकमे में कुशल खिलाड़ियों की भर्ती को प्रोत्साहन देने के लिए गृह विभाग तैयारी कर रहा है.


यह भी पढ़ें-


केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, कहा- यूपी चुनाव के बाद केंद्रीय नेतृत्व और विधायक करेंगे मुख्यमंत्री का फैसला


क्या समाजवादी पार्टी में शामिल होंगे शिवपाल यादव? प्रसपा अध्यक्ष ने खुद दिया जवाब