उत्तर प्रदेश: ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने रेसिंग बाइक चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरोह का सरगना जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय है.
वह दिन में डिलीवरी के दौरान रेकी करता था और रात को अपने साथियों के साथ मिल कर बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देता था. पुलिस ने इन बदमशो के कब्जे से चोरी की पांच रेसिंग बाइक और एक स्कूटी बरामद की है.पुलिस की गिरफ्त में बैठे अश्वनी कुमार शाक्य, हितेश पांचाल और कौशिन्द्र नागर, तीन चोर बड़े शातिर किस्म के चोर है.
दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके है- पुलिस
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि हितेश जोमेटो कम्पनी में काम करता है. वह जोमेटो की टीशर्ट पहनकर दिन में वाहन चोरी करने के लिए रेकी करता था. उसके बाद उसके साथी उसकी सूचना पर वाहन चोरी कर ले जाते थे. इन लोगों के निशाने पर रेसिंग बाइक रहती थीं. यह गिरोह दिल्ली एनसीआर के विभिन्न इलाकों में बाइक चोरी की काफी वारदात कर चुका है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया बाइक चोरी करने के तुरंत बाद उसकी नंबर प्लेट बदल देते थे. इसके बाद वे आसानी से फरार हो जाते थे. पुलिस से बचने के लिए ऐसा करते थे.
चोरी की गई बाइकों को सस्ते दामों में बेच दे देते थे
एडीसीपी बताया कि बीटा-2 थाने की पुलिस ने वाहन चोर गैंग के तीन बदमाशों को जगत फार्म के समीप से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से जो बाइक बरामद की है उन सभी के नंबर प्लेट बदली हुई थी. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की गई बाइकों को देहात इलाके में जाकर सस्ते दामों में बेच देते थे पुलिस इनके द्वारा पूर्व में की गई घटनाओं और आपराधिक रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटा रही है.
पुलिस ने इस संबंध में जोमैटो कंपनी प्रबंधन से भी संपर्क किया जाएगा. कंपनी प्रबंधन से डिलीवरी ब्वॉय के सत्यापन के बारे में जानकारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें.
कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में हुई 551 लोगों की मौत, करीब 50 हजार नए मामले दर्ज