(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: गोंडा पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, कई उपकरण बरामद
Gonda News: गोंडा की छपिया और एसओजी की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है.
UP illegal arms factory: गोंडा की छपिया और एसओजी की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. उन्होंने भारी मात्रा में अर्ध निर्मित और निर्मित असलहा के साथ असलहा बनाने के उपकरण को बरामद किया है. इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने पकड़े गए अपराधी के पास से 03 अदद तमंचा 12 बोर, 03 अदद अर्द्धनिर्मित तमंचा 12 बोर, 05 अदद नाल, भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये हैं.
शस्त्रों को विधानसभा चुनाव में खपाने की चल रही थी तैयारी
विधानसभा चुनाव में फैक्ट्री में बनाए जा रहे अवैध असलहे को खपाने की तैयारी चल रही थी. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और छपिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पकड़ा गया कुख्यात अपराधी सन 2018 में अवैध असलहा फैक्ट्री संचालन के कारोबार में जेल भेजा गया था.
क्या-क्या चीजें हुई बरामद
गोंडा के थाना छपिया और एस0ओ0जी0 टीम को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की चौकी मसकनवां क्षेत्र में अवैध शस्त्र फैक्ट्री कारोबार चल रहा है. पुलिस और एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीमों द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर शीतलगंज मोड़ के पास अवैध शस्त्र फैक्ट्री का संचालन करने वाले अभियुक्त रामलक्षन को अवैध शस्त्र बनाते हुए गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 अदद निर्मित अवैध तमंचा 12 बोर, 03 अदद अर्द्धनिर्मित अवैध तमंचा 12 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, कई लोहे की नाले और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किये गये.
पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु दिया गया पुरस्कार
पूछताछ के दौरान रामलक्षन ने बताया कि यह तमंचे आगामी विधान सभा चुनाव 2022 में बिक्री कर अधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से बनाये जा रहे थे. इससे पूर्व भी अभियुक्त रामलक्षन को थाना को0 देहात पुलिस द्वारा वर्ष 2018 में अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने के अपराध में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना छपिया में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी. पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस टीम को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000 रूपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. गोण्डा पुलिस का यह अभियान निरन्तर जारी रहेगा.
पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
जनपद गोंडा में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए लगातार अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई चल रही थी. उसी के तहत थाना छपिया और एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एक शस्त्र फैक्ट्री का भांडाफोड किया गया है. इसमें एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से तीन तमंचे 12 बोर के, तीन अर्धनिर्मित तमंचे और साथ ही साथ शस्त्र फैक्ट्री के तमाम सामान मिले हैं. ये एक शातिर किस्म का अपराधी था जो पहले भी साल 2018 में जेल जा चुका है. हमारी टीम ऐसे अवैध कार्य करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें-