यूपी: छह फेसबुक,13 इंस्टाग्राम अकाउंट वाले नाइजीरियन गैंग यूपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, महिला डॉक्टर से ठगे 7 लाख से ज्यादा की रकम
लखनऊ स्थित पीजीआई में तैनात महिला डॉक्टर को इस गैंग ने महंगे गिफ्ट के नाम पर अपने जाल में फंसाया. इसके बाद शुरू हुई ठगी की कहानी.
लखनऊ. भ्रष्ट अधिकारियों और टैक्स चोर व्यापारियों के लिए इनकम टैक्स और ईडी जैसी जांच एजेंसियां खौफ का नाम हैं. लेकिन अब इनकम टैक्स और ईडी के नाम पर जालसाज आम लोगों को भी ठग रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने लखनऊ के पीजीआई इलाके से एक ऐसे ही नाइजीरियन गैंग को पकड़ा जिसने पीजीआई की महिला डॉक्टर को पहले महंगे गिफ्ट दिये और फिर इनकम टैक्स और ईडी की धमकी देकर लाखों का चूना लगाया था.
महिला से सात लाख बासठ हजार की ठगी
देश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई की महिला डॉक्टर और उस महिला डॉक्टर से एक दो नहीं पूरे सात लाख 62 हजार की ठगी और वह भी नाइजीरियन गैंग के द्वारा की गई. यूपी एसटीएफ ने पीजीआई इलाके से पूरे देश में लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले नाइजीरियाई मूल के दो युवकों थियान बाल्डे और अशाथू को गिरफ्तार किया है.
इस तरह ठगी गई महिला
दरअसल बीते दिनों पीजीआई थाने में पीजीआई की महिला डॉक्टर ने एक एफआईआर दर्ज कराई. इसमें आरोप लगाया गया कि एक अमेरिकन कंपनी में अधिकारी बनकर डेविड एलेक्स नामक युवक से उनकी दोस्ती हुई. फेसबुक पर हुई दोस्ती के बाद बातचीत शुरू हुई और कुछ महीने बाद डेविड ने अमेरिका से एक गिफ्ट भेज दिया. गिफ्ट को छुड़ाने के लिए 82 हजार रुपये जमा करने पड़े. जब डॉक्टर के द्वारा 82000 जमा कर दिए गए तो पता चला उसमें 56000 पाउंड कैश रखा हुआ है इसको छुड़ाने के एवज में चार लाख तीस हजार रुपये महिला डॉक्टर को जमा करने पड़े. जैसे ही महिला डॉक्टर ने 56000 पाउंड के लालच में आकर 4 लाख 30 हजार जमा किए. उनके पास पहले ईडी और फिर इनकम टैक्स के अधिकारियों के नाम पर फोन आने लगे. धमकाया जाने लगा कि अगर जल्द इनकम टैक्स की क्लीयरेंस नहीं ली तो मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार करना पड़ेगा. इस तरह महिला डॉक्टर से गैंग ने पूरे 7,62,000 रुपये अपने खाते में जमा करवा लिया.
छह फेसबुक, 13 इंस्टाग्राम अकाउंट
दिल्ली में रहकर देश के तमाम लोगों से फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती और फिर दोस्ती के नाम पर ठगी करने वाला राष्ट्रीय ठग गैंग यूपी एसटीएफ के रडार पर आया तो पता चला पकड़े गए दोनों नाइजीरियन ठग हैं. छह फेसबुक और 13 इंस्टाग्राम अकाउंट चलाते हैं. फेसबुक इंस्टाग्राम के इन्हीं फर्जी अकाउंट से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. जांच में खुलासा हुआ है कि पकड़े गए दोनों नाइजीरियन का वीजा बीती फरवरी 2020 को समाप्त हो चुका है. वीजा समाप्त होने के बाद भी दोनों दिल्ली के निहालपुर इलाके में छिप कर रह रहे थे. फिलहाल यूपी एसटीएफ ने इन दोनों को गिरफ्तार कर गैंग के बाकी मेंबर्स की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें.
लव जिहाद पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 'इसे रोकने के लिये कानून बनाएगी सरकार'