यूपी के फिरोजाबाद में सेना की गाड़ी से चोरी हुए मैगजीन और कारतूस के साथ पुलिस मुठभेड़ में पकोड़ी गैंग के सरगना सहित 3 अभियुक्तों को पुलिस ने एक टेंपो के साथ गिरफ्तार किया. इन चोरों पर दर्जनों मुकदमे पहले से हैं दर्ज हैं.
दरअसल पूरा मामला थाना नारखी क्षेत्र का है. वहां 7 फरवरी की रात नेशनल हाईवे-2 बाई पास पर असम राइफल सेना के खड़े ट्रक से 9 मैगजीन इंनसास राइफल और कारतूस के 180 कार्टून चोरों चुरा लिए गए थे. यह ट्रक शिलांग से दिल्ली जा रहा था. सेना के कारतूस चोरी होने की खबर से पूरा पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. बात फ़िरोज़ाबाद पुलिस की इमेज की फस गई थी,इसलिए ssp ने इसमें टीम गठित कर चोरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया.
तीन दिन के अंदर ही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने कारतूस चोरी करने वाले 3 चोरों को गिरफ्तार किया. ये तीनों चोर पकौड़ी गैंग के हैं. इस गैंग का सरगना अजय तिवारी उर्फ पकौड़ी है. पुलिस ने उनके पास से सेना की 9 मैगजीन और 180 कारतूस बरामद कर ली है. इन पर पहले से भी कई चोरी के मुकदमे दर्ज हैं और है जेल जा चुके हैं.
फिरोजाबाद के एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया आज 7-8 जनवरी की रात एक ट्रक शिवांग से दिल्ली जा रहा था,तभी थाना नारखी क्षेत्र के नेशनल हाईवे-2 बाईपास रोड पर असम राइफल जवान का ट्रक वहां खड़ा था. उस वक्त चोरों ने एक बैग को ट्रक से चुरा लिया. इसमें 9 मैगजीन इंसास राइफल की और 180 कारतूस थे.
अजय तिवारी उर्फ पकौड़ी गैंग तीन चोरों ने चुराया गया था. एसओजी टीम और थाना नारखी पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार किया है,और इनके पास से सारा माल बरामद कर लिया है. यह तीनों बड़े शातिर चोर हैं. इन पर पहले से भी गैंगस्टर के मुकदमे चल रहे हैं. अब इनको इस घटना में जेल भेजा जा रहा है. वही असम राइफल का पूरा माल था वह पूरा बरामद कर लिया गया है.