यूपी: दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो दिल्ली-एनसीआर में अपराधियों को हथियारों की सप्लाई करता था. पुलिस ने इनके पास से कई हथियार बरामद किये हैं.
गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में अपराधियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से देसी पिस्तौल, रिवॉल्वर और बंदूकें बरामद की गई हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने एजेंसी से कहा कि यह गिरोह राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में अपराधियों को हथियार मुहैया कराता है. उन्होंने कहा कि लोनी उप मंडल की ट्रोनिका सिटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार रात घिटोरा गांव के मोड़ से आरिफ उर्फ मुंडा और आमिर को गिरफ्तार कर लिया.
नैथानी ने कहा कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर कस्बे का रहने वाला सरफराज यह गिरोह चला रहा है. वह गिरोह के अन्य सदस्यों को अवैध हथियार मुहैया कराता है.
अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने पुलिस को बताया कि गिरोह देसी पिस्तौल के लिये 50,000, बंदूक के लिये 25,000 और रिवॉल्वर के लिये पांच हजार रुपए लेता है.
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज-विरोधी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.