Prayagraj News: मौत के घाट उतारे जा चुके माफिया अतीक अहमद से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. अतीक अहमद के प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में बंद बेटे अली अहमद समेत 10 लोगों पर गैंगस्टर लगेगा दिया गया है. प्रयागराज की करेली थाना पुलिस ने गैंग चार्ट तैयार कर पुलिस कमिश्नर को रिपोर्ट भेज दी गई है.


अतीक अहमद के करीबी रिश्तेदार जीशान उर्फ जानू ने 31 दिसंबर 2021 को माफिया के दूसरे नंबर के बेटे अली के खिलाफ करेली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. एफआईआर में 5 करोड़ की रंगदारी मांगने और जानलेवा हमले सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया था. इस मामले में अब बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. 


इनपर होगा एक्शन
जानू ने अली अहमद के साथ ही मोहम्मद असाद कालिया, आरिफ उर्फ कछौली, संजय सिंह, इमरान उर्फ गुड्डू, सैफ उर्फ मामा, अमन, कुल्लू , अली अब्बास समेत 15 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. पुलिस ने इस मामले में जिन आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है, अब पुलिस उन आरोपियों पर गैंगस्टर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.


पुलिस ने इस मामले में अब गैंग चार्ट तैयार कर रिपोर्ट पुलिस कमिश्नर के पास भेज दी है. अली अहमद ने 30 जुलाई 2022 को प्रयागराज की जिला कोर्ट में सरेंडर किया था. तब से अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. 


कोलकाता की घटना से सबक, डॉक्टरों की सुरक्षा बढ़ाई, योगी सरकार ने जारी की गाइडलाइंस


पत्नी भी आरोपी
गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी बनाए जाने के बाद से ही अतीक अहमद का बेटा जेल में बंद है. इस मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और अशरफ अहमद की पत्नी जैकब को भी आरोपी बनाया गया है. हालांकि दोनों ही लंबे वक्त से फरार चल रही हैं. जबकि पुलिस उनकी तलाश कर रही है.


बता दें कि उमेश पाल की हत्या बीते साल फरवरी महीने में हुई थी. इस हत्याकांड में अतीक अहमद और अशरफ अहमद भी आरोपी थे. हालांकि पूछताछ के बाद मेडिकल चेकअप के लिए ले जाते समय उनकी हत्या कर दी गई थी.