लखनऊ. यूपी पुलिस ने साल 2020 में प्रदेश में हुए अपराधों को लेकर आंकड़ें जारी किए हैं. यूपी पुलिस ने बताया कि साल 2020 में बीते साल के मुकाबले अपराधों के मामलों में कमी आई हैं. पुलिस ने बताया कि 2020 में डकैती में 20%, लूट में 37% हत्या के मामलों में 5% की कमी आई है. इसके अलावा अपहरण में 15% और बलात्कार में 19% की कमी आई है.
15 बदमाशों का एनकाउंटर
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि 2020 में 50 हजार से ऊपर इनामी राशि वाले 15 अपराधियों का एनकाउंटर हुआ. एसटीएफ ने एनकाउंटर में 648 अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा गैंगेस्टर एक्ट के तहत करीब 668 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई. पुलिस ने दावा किया कि इस साल यूपी में एक भी सांप्रदायिक घटनाएं नहीं हुई. वहीं, 1621 एंटी रोमियो स्क्वायड ने 15,29,177 लोगो को चेक भी किया.
तीन हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी सम्मानित
साल 2020 में 3025 पुलिसकर्मी और अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया. वहीं, 12 हजार से अधिक पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए. 65 पुलिसकर्मी कोरोना के चलते शहीद हुए हैं. 2020 में 1535 थानों पर महिला डेस्क की स्थापना की गई.
ये भी पढ़ें: