UP Police भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में मिले कितने नंबर? इस दिन चलेगा पता, UPPRPB ने दी जानकारी
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60,244 पदों के लिए कराई गई लिखित परीक्षा के अंकों की जानकारी को लेकर बड़ा अपडेट दिया है.
![UP Police भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में मिले कितने नंबर? इस दिन चलेगा पता, UPPRPB ने दी जानकारी up police constable 2024 results written test numbers upprpb gave latest updates UP Police भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में मिले कितने नंबर? इस दिन चलेगा पता, UPPRPB ने दी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/21/c007a521010cd9793c6971a16eb0f88f1724221504876856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Police Score Card 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने 60,244 पदों के लिए कराई गई लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों के परिणाम 21 नवंबर 2024, गुरुवार को जारी कर दिए. इसके बाद अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल था कि आखिर उनके रिटेन टेस्ट के नंबर्स कैसे पता चलेंगे. अब इस पर UPPRPB के परीक्षा नियंत्रक की ओर से जानकारी आई है.
सोशल मीडिया साइट एक्स पर UPPRPB ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया होने के बाद नंबर्स जारी होंगे. परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया कि आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी /पीएसटी के लिए आहूत किये गये अभ्यर्थियो की जो सूची जारी की गयी है, वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है.
जानकारी दी गई कि यह अंतिम परिणाम नहीं है. उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी प्रचलित है. अभ्यर्थियों के अंक सम्पूर्ण प्रक्रिया की समाप्ति के उपरांत प्रकाशित किए जायेंगे. UPSC सहित सभी परीक्षाओं में भी यही प्रक्रिया अपनायी जाती है.
आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती-2023
— Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board (@upprpb) November 22, 2024
आरक्षी भर्ती परीक्षा 2023 के संदर्भ में डीवी /पीएसटी के लिए आहूत किये गये अभ्यर्थियो की जो सूची जारी की गयी है, वह परीक्षा के प्रथम चरण का परिणाम है।
यह अंतिम परिणाम नहीं है। उक्त भर्ती की प्रक्रिया अभी प्रचलित है। अभ्यर्थियों के अंक…
UPPRPB ने क्या कहा?
UPPRPB ने कहा कि दिनांक 21 नवम्बर 2024 की विज्ञप्ति के अनुच्छेद (8) आठ में भी यह स्पष्ट किया गया है कि “अभ्यर्थियों के अंक भर्ती प्रक्रिया के पूर्ण होने के उपरांत” भर्ती बोर्ड द्वारा प्रकाशित किए जाएंगे.
बोर्ड ने कहा कि बोर्ड आपके सहयोग की सराहना करता है तथा आशा करता है कि परीक्षा प्रक्रिया की समाप्ति तक आप धैर्य बनाए रखेंगे ताकि परीक्षा की शुचिता और पारदर्शिता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.
बता दें रिटेन टेस्ट में पास हुए अभ्यर्थियों की DV/PST दिसंबर के आखिरी हफ्ते से शुरू होकर जनवरी 2025 तक चल सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि पूरी प्रक्रिया फरवरी 2025 में संपन्न हो सकती है. अब UPPRPB की ओर से आई हालिया जानकारी के अनुसार आकलन करें तो फरवरी 2025 तक रिटेन टेस्ट के नंबर्स के बारे में जानकारी मिल सकती हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल की परीक्षा दिसंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में होगी. वहीं शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी 2025 के तीसरे हफ्ते में हो सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)