UP Police Answer Key 2024: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की पर आया बड़ा अपडेट, जानें- कब तक होगा जारी?
UP Police Answer Key 2024: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड जल्द ही 60 हजार पदों के लिए आयोजित परीक्षा की आंसर की जारी करेगा. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से आंसर की देख सकते हैं.
UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा संपन्न होने के बाद यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अब आगे की तैयारी में जुट गया है. बोर्ड जल्द ही परीक्षा की 'आंसर की' यानी उत्तर कुंजी को जारी कर सकता है. जिसके बाद अभ्यार्थियों को अपनी आपत्तियां दर्ज कराने का मौका मिल सकेगा.
अभ्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आंसर की देख सकते हैं. पुलिस भर्ती परीक्षी की प्रोविजनल आंसर की देखने के बाद अभ्यार्थी अपने प्रश्नपत्र में दिए गए उत्तरों का मिलान कर सकेंगे. इसके साथ ही अगर उन्हें किसी प्रश्न अथवा उत्तर में कोई आपत्ति होती है तो अभ्यार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर ही अपनी आपत्तियां भी दर्ज करा सकते हैं.
जल्द संपन्न होगी भर्ती की प्रक्रिया
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने अगस्त महीने के आखिर में ही 23,24,25, 30 और 31 तारीख को 60 हज़ार रिक्त पदों पर कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा संपन्न कराई है. इस परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन दिया था. जिनमें से 16 लाख अभ्यार्थी इस परीक्षा में किसी भी कारण से शामिल नहीं हो सके.
लिखित परीक्षा के बाद अब बोर्ड ने आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ताकि अभ्यार्थियों का इंतजार खत्म हो सके. पिछले दिनों पुलिस भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया जल्द से जल्द संपन्न कराने के लिए भर्ती बोर्ड की बैठक भी हुई थी, जिसमें आगे की रणनीति तैयार की गई है. रिज़ल्ट को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई लेकिन माना जा रहा है कि नतीजे इस साल के आखिर में दिसंबर महीने में रिजल्ट घोषित किए जा सकते हैं.
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पास होने के लिए कट ऑफ क्या होगा इसकी जानकारी भी रिजल्ट के साथ ही घोषित कर कर दी जाएगी. रिज़ल्ट के साथ बोर्ड पुलिस भर्ती परीक्षा का कट ऑफ नंबर भी जारी कर देगा. ये नंबर कितने होंगे इसे लेकर अभी से कुछ नहीं कहा जा सकता है. खबरों के मुताबिक जनवरी महीने में अभ्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट से लिए बुलाया जा सकता है.