UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की शुरुआत 23 अगस्त से हो रही है. इसी क्रम में वाराणसी के 80 केंद्र पर यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसको लेकर वाराणसी जिला प्रशासन और वाराणसी पुलिस प्रशासन की तरफ से तैयारी को पूरा कर लिया गया है वाराणसी के दो कमांड सेंटर से सभी 80 केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. इसके अलावा परीक्षा केदो पर पेपर पहुंचने से लेकर आंसर शीट प्राप्त होने तक की जिम्मेदारी अधिकारियों द्वारा कड़े पहरे में होगी.


वाराणसी के परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों का पहुंचना शुरू 


उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर वाराणसी के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के लिए 22 अगस्त शाम से ही अभ्यर्थियों का वाराणसी पहुंचना शुरू हो गया. कोई बस से तो कोई ट्रेन से इसके अलावा कोई अपने निजी साधन से वाराणसी पहुंच कर अगले दिन पेपर देने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है. वाराणसी के बस अड्डे पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थी पहुंचे दिखाई दे रहे हैं. साथ ही  वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों की चहल कदमी देखी जा रही है.


सभी चुनौतियां स्वीकार बस खाकी वर्दी मिल जाए 


इस दौरान कई अभ्यर्थी बस अड्डे के प्लेटफार्म पर ही सोते नजर आ रहे हैं. एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कई चुनौतियों का सामना करके वह परीक्षा देने पहुंच रहे हैं. मऊ से बनारस वह बस में खड़े होकर आए हैं. बस एक ही सपना है कि किसी तरह खाकी वर्दी मिल जाए. इसके अलावा कुछ अभ्यर्थी वाराणसी से लखनऊ के लिए भी जाते दिखाई दिए. इस बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि निश्चित ही बीते महीनों में पेपर लीक और पेपर रद्द की घटनाएं हमें परेशान करने वाली रही हैं लेकिन इस बार उम्मीद है कि सब कुछ सकुशल संपन्न हो जाएगा.


BBA के छात्र ने रची खुद के अपहरण की कहानी, पिता को बेहोशी का वीडियो भेज मांगी फिरौती