UP News: उत्तर प्रदेश में फरवरी में निरस्त की गयी पुलिस भर्ती परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान हो गया है. यह परीक्षा अगले महीने पांच अलग-अलग तारीखों में आयोजित की जाएंगी. यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षाओं लेकर बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने नकल पर नकेल कसने की तैयारी पूरी कर ली हैं.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्णा ने बताया कि इस बार सारे लीकेज को बंद करने की तैयारी है. जिनके चलते पिछली बार पुलिस भर्ती का पर्चा लीक हो गया था. ऐसे लोग जो पेपर लीक और नकल जैसी गतिविधियों में शामिल रहे हैं, उन्हें सर्विलेंस पर रखा जाएगा. वहीं परीक्षा केंद्रों के चयन में बहुत सावधानी बरती जाएगी, जितने प्रतिभागी पिछली बार थे, केवल वो ही इस बार की परीक्षा में शामिल होंगे.
उन्होंने बताया कि अगर फिर भी कोई पेपर लीक या नकल जैसी हरकत में पकड़ा जाता है तो नए कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसे हाल ही में पास किया गया है. इसके तहत एक करोड़ का जुर्माना और और आजीवन कारावास की सजा तक का प्रावधान किया गया है.
वहीं राजीव कृष्णा ने बताया कि यूपी पुलिस के 60244 पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित कराने का निर्णय लिया गया है. इसी साल फरवरी में हुई यह भर्ती परीक्षा विभिन्न शिकायतों के कारण निरस्त कर दी गयी थी. यह परीक्षा 17 और 18 फरवरी को हुई थी जिसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने टेस्ट दिया था.
हर पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यक्रम के मुताबिक अगस्त में निर्धारित तिथियों पर दो पालियों में परीक्षा होगी और हर पाली में लगभग पांच लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी.
एजेंसी इनपुट के साथ
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के बाद अब ओपी राजभर के सुर पड़े नरम, सीएम योगी के लिए कही ये बात