Basti Police Constable: उत्तर प्रदेश की पुलिस अपने कारनामों के लिए किसी न किसी बहाने चर्चाओं में बनी रहती है और इस बार फिर से बस्ती पुलिस का एक सिपाही उस वक्त पूरे महकमें को शर्मसार कर दिया. जब देर रात में किसी लड़की से मिलने के दौरान ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और उसके ऊपर सवार आशिकी का भूत उतार कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.


आशिक मिजाज सिपाही को ग्रामीणों ने पकड़ा जिसकी जानकारी होते ही एसपी ने उसे निलबिंत कर दिया है. सीओ रुधौली इस पूरे प्रकरण की जांच करेंगे. दुबौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव में आशिक मिजाज सिपाही को शुक्रवार की देर रात करीब 10 बजे गांव के ही एक युवती के साथ ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची दुबौलिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर सिपाही को थाने ले आई. कुछ अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.


यूपी पुलिस का सिपाही कप्तानगंज थाने पर तैनात है जो अक्सर गांव में आया करता था. अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह एवं क्षेत्राधिकारी कलवारी प्रमोद कुमार राय ने रात में ही गांव में पहुंचकर जायजा लिया. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने सिपाही श्यामसुंदर बिन्द को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी रुधौली को सौंपी गई है.


इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष दुबौलिया चंद्रकांत पांडेय ने बताया गांव के बाहर स्थित बाग में ग्रामीणों ने सिपाही को पकड़ा है. हालांकि मौके से पकड़ी गई युवती का कहना है की शोर सुनकर वह बाग में गई तभी गांव के कुछ युवक झगड़ा कर रहे युवकों ने उसके साथ भी बदतमीजी की. सिपाही दो पहिया वाहन से गांव में आया था. फिलहाल वीडियो के आधार पर एसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है.


Mukhtar Ansari News: 'समय आएगा तो आप...', मुख्तार अंसारी के सुपुर्द-ए-खाक होते ही फूट-फूट कर रोने लगा भाई अफजाल अंसारी