Ajay Rai on Cancellation of UP Police Bharti Exam: यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द कराने का श्रेय लेने की होड़ मच गई है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया था. विपक्ष के दबाव में सरकार को झुकना पड़ा. प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रयागराज और लखनऊ में पेपर लीक का मुद्दा उठाकर आंदोलनकारी अभ्यर्थियों का साथ दिया था. अब सवाल है कि क्या योगी सरकार पेपर लीक करनेवालों के घर पर बुलडोजर चलाएगी?
अजय राय ने पीएम मोदी से पूछे सवाल
बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा राज्य के 75 जिलों में 17 और 18 फरवरी को हुई थी. नकल विहीन और धांधली रहित परीक्षा संपन्न कराने का योगी सरकार की सख्ती का असर दिखा. दो दिनों की परीक्षा के दौरान करीब 244 ‘सॉल्वर’ और गिरोह के कई लोग पकड़े गए. आजमगढ़ में सॉल्वर को बैठाने के आरोपी ने खुदकुशी कर ली थी. कन्नौज में भी युवक की खुदकुशी का मामला सामने आया था. 25 वर्षीय ब्रजेश पाल ने बेरोजगारी से तंग आकर खुदकुशी कर ली थी. मरने से पहले उसने डिग्रियों को आग के हवाले कर दिया था. आत्महत्या मामले में अजय राय ने पीएम मोदी से भी सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि क्या पीएम मोदी आत्महत्या करने वाले युवक के घर जाएंगे?
पल्लवी पटेल की भी सरकार से है मांग
योगी सरकार ने छह महीनों के अंदर सिपाही भर्ती की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला किया है. अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने योगी सरकार के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि छह महीने की अवधि पर विश्वास करने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने में देरी भी नाइंसाफी है. पल्लवी पटेल ने कहा कि अब सरकार ने पेपर लीक की घटना को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा कि सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों के पास एडमिट कार्ड है. इसलिए सरकार को चाहिए कि 15 दिनों में या लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने से पहले सिपाही भर्ती परीक्षा दोबारा आयोजित करा ले.