UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अलावा दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया है. उत्तर प्रदेश में 60,244 पद पर सिपाही की भर्ती निकली है. इस भर्ती में दूसरे राज्यों के 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देने के लिए यूपी आने वाले हैं. उत्तर प्रदेश में हो रही सिपाही नागरिक पुलिस की सीधी भर्ती के लिए 26 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 6,30,481 युवाओं ने आवेदन किया है.


इस भर्ती परीक्षा में सबसे अधिक बिहार के युवाओं ने आवेदन किया है. इस परीक्षा में बिहार के 2,67,296 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, वहीं मध्य प्रदेश के 98,400 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है , राजस्थान में 97,276 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, हरियाणा के 74,767 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. दिल्ली के 42,260 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, झारखंड के 17,112 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, उत्तराखंड के 14,627 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. 


पंजाब के 3404 अभ्यार्थियों ने किया आवेदन 


वहीं पश्चिम बंगाल के 5,512 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, पंजाब के 3404 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है, महाराष्ट्र के 3,151 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. वहीं इसके अलावा गुजरात, छत्तीसगढ़ , कर्नाटक जैसे राज्यों के अलावा जम्मू कश्मीर, चंडीगढ़, दादर एंड नगर हवेली, दमन एंड दिउ, पुडुचेरी जैसे केंद्र शासित प्रदेशों के भी अभ्यर्थी शामिल हैं.


अभ्यर्थियों को रोडवेज से निःशुल्क यात्रा की सुविधा


उत्तर प्रदेश में हो रही इस भर्ती परीक्षा में एक जगह से दूसरी जगह परीक्षा आने जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए राज्य सरकार ने रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा के लाभ देने की बात कही है. रोडवेज से मुफ्त यात्रा का लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को अपने पास एडमिट कार्ड की दो प्रतियां रखनी होंगी. अभ्यर्थियों के आने जाने और ठहरने को लेकर सभी जिलों को डीजीपी मुख्यालय और भर्ती बोर्ड की तरफ से आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं. इसमें महिला युवतियों की सुरक्षा को लेकर भी विशेष प्रबंध करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.


'भाजपा के संवेदनशील रिकॉर्ड...', अखिलेश यादव ने ADR का डेटा शेयर कर BJP को घेरा