UP Police Bharti Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में अनुशासन बनाए रखने के लिहाज से ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है. इस दिशा निर्देश में अधिकारियों को जींस टी शर्ट पहनने से मना किया गया है. वहीं बहुत रंग-बिरंगे कपड़े भी पहनने को लेकर मनाही है, ड्यूटी पर मौजूद रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को आधिकारिक ड्रेस के अलावा सामान्य पैंट शर्ट या सफारी सूट पहनकर आने की अनुमति दी गई है.


परीक्षा केंद्रों पर लगाई गई इनकी ड्यूटी 


परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्र पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुबह 7 बजे से ही लगा दी गई है. हर एक केंद्र पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. जिन सेंटर पर 720 से अधिक व्यक्तियों की संख्या है उस  केंद्र में एक ACP तैनात किया गया है. इससे कम संख्या वाले केंद्र पर इंस्पेक्टर और जहां पर 480 से कम अभ्यर्थी हैं वहां दरोगा को केंद्र प्रभारी बनाया गया है.


अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर क्या नहीं ले जा सकते


इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर सिर्फ पेन, पहचान पत्र, प्रवेश पत्र, धार्मिक पहचान वाले आभूषण जैसे मंगलसूत्र और कड़ा ही लेकर सेंटर के अंदर जा सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल, फोन, लैपटॉप, कागज के टुकड़े, पेंसिल बॉक्स, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, स्कैनर, माइक्रोफोन, पेजर, टोपी, हैंडबैग, इयरफोन, ब्लूटूथ, घड़ी, खाने की खुली या पैक वस्तु, पानी की बोतल, आभूषण, बीड़ी, सिगरेट और पान मसाला जैसी चीज अंदर ले जाना पूरी तरीके से मना है.


 जिलाधिकारी जनपदीय पर्यवेक्षक के रूप में होंगे तैनात


बता दें कि यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 23 अगस्त को दो पालियों में होगी. इस परीक्षा की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं यूपीपीआरपीबी अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने बताया कि 23 अगस्त को पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए जिला स्तर पर जिलाधिकारी जनपदीय पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे.


पूर्व MLA बंशी पहाड़िया को 4 साल 11 महीने की सजा, कोर्ट ने 50 हजार का जुर्माना भी लगाया