UP Police Bharti Exam 2024: यूपी पुलिस में कांस्टेबल के साठ हजार से ज्यादा पदों पर हो रही भर्ती परीक्षा का आज शनिवार (24 अगस्त) को दूसरा दिन था. संगम नगरी प्रयागराज में आज दूसरे दिन भी तिरसठ केंद्रों पर शांतिपूर्वक ढंग से परीक्षा संपन्न हुई. आज दूसरे दिन भी परीक्षा देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने बताया कि पेपर बहुत कठिन नहीं था.


अभ्यर्थियों के मुताबिक पिछली बार के मुकाबले इस बार बहुत सख्ती बरती जा रही है, तीन स्तर पर तलाशी ली जाती है. अभ्यर्थियों का कहना है कि हालांकि यह गलत नहीं है, पिछले बार पेपर लीक हुआ था. इस बार ऐसी घटना ना हो, इसलिए सख्ती बेहद जरूरी है. अभ्यर्थी चाहते हैं कि इस बार की परीक्षा बिना किसी विवाद के संपन्न हो.


प्रयागराज में आज दूसरे दिन भी परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई है. यह भर्ती परीक्षा अभी तीन दिन पचीस, तीस और इकतीस अगस्त को भी होगी. परीक्षा हर दिन दो पालियों में हो रही है. हालांकि आज दूसरे दिन भी तमाम अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है. आज दूसरे दिन बारिश की वजह से कई अभ्यर्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है.


अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों का किराया हुआ फ्री


यूपी की योगी सरकार ने अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज की बसों का मुफ्त इंतजाम किया है. रोडवेज ने इसके लिए बड़ी संख्या में अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है. अभ्यर्थियों को वापस जाने में यह बसें बेहद मददगार साबित हो रही हैं. अभ्यर्थियों ने इसे लेकर योगी सरकार का शुक्रिया अदा किया है. अभ्यर्थियों ने यह उम्मीद भी जताई है कि परीक्षा में इस बार किसी तरह की गड़बड़ी नहीं होगी और इस बार की परीक्षा निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी.


साठ हजार पदों के लिए हो रही है यूपी पुलिस की भर्ती


गौरतलब है कि यूपी पुलिस में कांस्टेबल के साठ हजार पदों पर भर्ती परीक्षा इसी साल फरवरी महीने में आयोजित हुई थी, लेकिन पेपर लीक की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. यही परीक्षा अब दोबारा कराई जा रही है.


कानपुर नगर निगम में विजिलेंस टीम का छापा, अपर नगर आयुक्त का PA रिश्वत लेते समय गिरफ्तार