Deoria News: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में लगातार सॉल्वर गैंग के सदस्य अरेस्ट हो रहे हैं. परीक्षा के पहले दिन ही देवरिया के एक कॉलेज से सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी देवरिया के रहने वाले एक अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा दे रहा था. पुलिस अलवर गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश में जुटी है.  यूपी के देवरिया जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा के पहले दिन एसएसबीएल इंटर कॉलेज से सॉल्वर गैंग के एक सदस्य को अरेस्ट किया गया है. देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र के नगवा खास के रहने वाले अजीत साहनी के स्थान पर बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के कासिम बाजार का रहने वाला चंद्रभूषण सिंह परीक्षा दे रहा था.


एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ 4 आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 और 4/10 परीक्षा अधिनियम 1982 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. यूपी के देवरिया में 16 केंद्रों पर दो दिनों तक पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में 30,240 अभ्यर्थियों को सम्मिलित होना है. परीक्षा को सुचित पूर्वक संपन्न करने के लिए ड्रोन और जैमर की व्यवस्था भी की गई है.


सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए 


परीक्षा को लेकर इसमें 6 सेक्टर और 16 स्टेटिक मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है. पहली-पहली में सुबह 10 से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 3:00 से शाम 5:00 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. दो फ्लाइंग स्क्वॉड के साथ चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. डीआईओएस वीरेंद्र प्रताप सिंह और एडीआईओएस महेंद्र प्रसाद ने परीक्षा की कमान संभाल रखी है. 


बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल कराने के लिए पुलिस काफी सख्त है. पुलिस की तरफ से एग्जाम को सकुशल कराने के लिए फूलप्रूफ  प्लान बनाया गया है. हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. सीसीटीवी कैमरे से गहन निगरानी की जा रही है. सभी अभ्यर्थियों के बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है. ये सब पुलिस की वजह से हो पा रहा है. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. परीक्षा के पहले दिन पुलिस ने सॉल्वर गैंग के 58 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.


ये भी पढ़ें: Farmers Protest: किसान आंदोलन में 'टिकैत परिवार' के एक सदस्य की हो सकती है कुर्बानी, राकेश टिकैत का बड़ा बयान