UP Police Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा निकाली गईं कांस्टेबल के 60244 पदों की भर्ती की लिखित परीक्षा दो दिन में संपन्न हो गई है. इस भर्ती के लिए अभ्यार्थियों ने दो दिन 17 और 18 फरवरी को लिखित परीक्षा दी. इस दौरान कई जिलों से पेपर लीक और सॉल्वर पकड़ने की खबरें आईं. वहीं इसे लेकर अब सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा है कि भाजपा सरकार बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न ले.



सपा मुखिया अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 के सभी सत्रों का पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट के साथ फैल रही है, जिससे लाखों बेरोजगार युवाओं में आक्रोश का माहौल है. पिछली अन्य परीक्षाओं की तरह इस बार भी रोजगार देने के नाम पर पेपर लीक होने की जो आशंका थी वो सच होकर, समाचारों के रूप में सामने आ रही है."




वहीं सपा मुखिया ने आगे लिखा- "भाजपा सरकार सरकार बेरोजगारों के सब्र का इम्तिहान न ले. विपरीत परिस्थितियों में जिस प्रकार युवा किसी तरह परीक्षा की तैयारी करते हैं लेकिन भाजपा राज में उनके साथ हमेशा मजाक-सा ही होता है. लगता है भाजपाइयों ने परीक्षाओं को पैसा कमाने का कारोबार बनाकर रख दिया है तभी तो ऐसे राजनीतिक प्रश्रय प्राप्त लोगों के खिलाफ कोई निर्णयाक कार्रवाई नहीं होती है और हर परीक्षा में यही खेल खेला जाता है. भाजपा ने युवक-युवतियों का विश्वास खो दिया है. इस लोकसभा चुनाव में युवा भाजपा को पदमुक्त कर देंगे. युवा ये कहता आज का, नहीं चाहिए भाजपा."


बता दें कि यूपी पुलिस में 60,244 पुलिस आरक्षी पदों की भर्ती के लिए 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जिलों के 2,385 सेंटर पर परीक्षा आयोजित हुई. यूपी सरकार द्वारा शनिवार और रविवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए. इस परीक्षा के लिए कुल 48,17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल थीं. 


Bharat Jodo Nyay Yatra: 'अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या और पीएम मोदी...', राम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर राहुल गांधी का सवाल