ऊधम सिंह नगर, एबीपी गंगा। ऊधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में हुई यूपी पुलिस के जवान की हत्या का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। जिसमे उत्तरप्रदेश के पीलीभीत जनपद में डॉयल 100 में तैनात पुलिस कर्मी मयंक सिंह की एक ढाबे में खाना खाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी। वहीं ढाबे में हुये मर्डर को वहां लगे सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया। जिसकी जांच में पुलिस अब जुट गई है और गोली मारने वाले बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है।


बीती 13 अगस्त की देर रात ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर रोड पर खालसा ढाबे में बाइक सवार दो बदमाशों ने यूपी पुलिस के एक सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सिपाही की पहचान मयंक सिंह के रूप में हुई थी। जो मूलरूप से उत्तर प्रदेश में रामपुर जनपद के बिलासपुर चंदेला गांव का रहने वाला था। वर्तमान में सिपाही यूपी के ही पीलीभीत जनपद के माधोटांडा थाने की डॉयल 100 वाहन में तैनात था। बताया जा रहा है कि मयंक छुट्टी पर घर आया हुआ था और सिपाही मयंक सिंह (मृतक) गदरपुर के खालसा ढाबे में अपने साथियों के साथ खाना खाने के लिए पहुंचा था। सिपाही मयंक सिंह के ढाबे पर पहुंचने के थोड़ी ही देर बाद मौके पर पहुंचे बाइक सवार दो बदमाशों ने मयंक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, यह पूरी वारदात ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे के कैद हो गई। इसमे साफ दिखाई दे रहा है कि मयंक अपने साथियों के साथ ढाबे में पहुंचता है उसके बाद मयंक के खून के प्यासे बदमाश भी कुछ समय बाद ढाबे में दस्तक देते हैं, जिनमे से एक बदमाश नकाबपोश है।


कुछ समय बात करने के बाद बदमाश पिस्टल निकालकर वहां लहराते है उसके बाद फायरिंग शुरू कर देते हैं जिसमे गोली मयंक की गर्दन में लग गई और सिपाही मयंक लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। मात्र कुछ मिनटों में मयंक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद वहां अफरा तफरी मच जाती है। घटना की सूचना पर खुद मौके पर जिले के एसएसपी बरिंदरजीत सिंह मय दल बल के पहुंचे और घटना की जानकारी ली। और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच के लिये सेम्पल जुटाये।


बहरहाल, जिले में हुई इस जघन्य वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं मौके पर एएसपी, एसपी क्राइम और सीओ बाजपुर ने घटनास्थल का जायजा लिया है। फिलहाल, हत्या की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने पुलिस की चार टीमों का गठन कर दिया है। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा किया है।