Mukhtar Ansari का स्टेटस लगाने वाला सिपाही सस्पेंड, माफिया को बताया था- शेर-ए-पूर्वांचल
Mukhtar Ansari का स्टेटस लगाने वाले यूपी पुलिस के सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है. आरोप है कि अंसारी की मौत के 3 दिन बाद व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था.
Mukhtar Ansari News: उत्तर प्रदेश पुलिस के सिपाही को मुख्तार अंसारी का स्टेटस लगाने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बख्शी का तालाब थाने में तैनात सिपाही फैयाज खा को लाइन हाज़िर के बाद अब सस्पेंड किया गया है.
लखनऊ पुलिस ने चुनाव आयोग से सिपाही फैयाज खान को सस्पेंड करने की अनुमति मांगी थी. अनुमति मिलने के बाद कांस्टेबल फैयाज खान सस्पेंड किया गया. फैयाज ने माफिया मुख़्तार अंसारी की मौत के 3 दिन बाद व्हाट्सएप पर स्टेटस लगाया था. सिपाही ने कथित तौर पर स्टेटस में शेर-ए-पूर्वाचल व अन्य आपत्तिजनक स्टेटस लगाया था
स्टेटस सामने आने के बाद मामले की जांच ACP बक्शी का तालाब को सौंपी गयी. जांच पूरी होने के बाद एक्शन लिया गया.
मेडिकल कॉलेज में हुई थी मौत
यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत हो गई थी. जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन उन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही थी.
मेडिकल कॉलेज से जारी बुलेटिन के अनुसार, विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह अंसारी (उम्र 63 वर्ष) जेलकर्मियों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में बेहोशी की हालत में लाया गया था. नौ डाक्टरों की टीम ने तत्काल उन्हें चिकित्सीय उपचार दिया. डॉक्टरों का कहना था कि दिल का दौरा पड़ने से मुख्तार अंसारी की मौत हो गई.
60 वर्षीय मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उनकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है. उन्हें खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ रही है. इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी.