UP Police Constable Recruitment 2022: स्पोर्टस कोटे के तहत कांस्टेबल भर्ती के लिए आज आवेदन का अंतिम दिन, जानें- कैसे करें अप्लाई
UP News: ये भर्तियां 534 पदों के लिए आयोजत की जा रही हैं. इनमें से 335 पद पुरुषों के लिए तो 199 महिलाओं के लिए रखे गए हैं. इसी के साथ पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड (UP Police Constable Recruitment 2022) में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के लिए स्पोर्टस कोटे के तहत होने वाली डायरेक्ट भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 31 अक्टूबर को बंद कर दी जाएगी. ये भर्तियां 534 पदों के लिए आयोजत की जा रही हैं. इनमें से 335 पद पुरुषों के लिए तो 199 महिलाओं के लिए रखे गए हैं. इसी के साथ पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए रखा गया है. इसके अलावा उम्मीदवार को और अधिक जानकारी uppbpb.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही मिलेगी.
उम्मीदवारों के लिए जरूरी शर्ते
जिन छात्रों ने इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है वही छात्र ही इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसी के साथ वो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं होंगे जो परीक्षा में तो उपस्थित हुए हैं लेकिन अभी रिजल्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं.साथ ही उम्मीदवार की आयु की बात करें तो इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल तो अधिकतम आयु 22 साल होनी चाहिए. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड ने हाल ही में एक नोटिस जारी किया था कि लखनऊ केंद्र पर आवेदकों की संख्या अधिक होने के कारण, गाजियाबाद और प्रयागराज में दो अतिरिक्त केंद्र स्थापित किए गए हैं,जहां पर 30 अक्टूबर तक आवेदन जमा किए जा सकते हैं. इसके लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए दिया गया है.
आवेदन करने से पहले ये जानना जरूरी
स्पोर्टस क्वोटा में डायरेक्ट भर्ती के लिए उम्मीदवार के लिए इन खेल आयोजनों में शामिल होना जरूरी है:-
- नेशनल चैम्पियनशिप (सीनियर/जूनियर)
- फेडरेशन कप नेशनल (सीनियर/जूनियर)
- ऑल इंडिया इंटर स्टेट चैम्पियनशिप (सीनियर)
- ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट
- वर्ल्ड स्कूल गेम्स (अंडर 19)
- ऑल इंडिया पुलिस स्पोर्टस कॉम्पीटीशन
- नेशनल स्कूल गेम्स (अंडर 19)
यह भी पढ़ें:-
Kanpur News: कानपुर के इस यूनिवर्सिटी के VC पर FIR, STF ने किया गिरफ्तार, जानें- क्या है पूरा मामला?