UP Police Recruitment: उत्तर प्रदेश पुलिस के 60 हजार रिक्त पदों पर भर्ती को लिए परीक्षा संपन्न हो चुकी है और अब यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने अभ्यार्थियों की आपत्तियों के निस्तारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस संबंध में उस विषय से संबंधित विशेषज्ञों के द्वारा आपत्तियों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. इसके बाद जल्द ही आगे की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. बोर्ड जल्द से जल्द पुलिस भर्ती प्रक्रिया को संपन्न कराने के लक्ष्य से काम कर रहा है. 


जानकारी के मुताबिक आपत्तियों के निस्तारण के बाद अगले एक या दो महीने में भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा परीक्षा कट ऑफ अंक जारी किए जा सकते हैं. सूत्रों के मुातबिक अभ्यार्थियों ने जो आपत्तियां दी है उनमें कुछ प्रश्नों के दो उत्तर सही होने जैसी आपत्तियाँ दर्ज कराई है. इनके अलावा कुछ अभ्यार्थियों ने एक विषय से संबंधित ज्यादा प्रश्न होने पर भी आपत्ति दी है. 


अक्टूबर में जारी हो सकती है कट ऑफ लिस्ट
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त महीने की 23, 24, 25, 30 और 31 तारीख को आयोजित की गई थी. ये परीक्षा दो पालियों में की गई थी. जिसके बाद सितंबर मध्य में इन परीक्षाओं के आंसर की जारी कर दी गई थी, जिसके साथ अभ्यार्थियों से आपत्तियां मांगी गईं थी. जिन्हें अलग-अलग विभाजित करके उनका निस्तारण किया जा रहा है. सितंबर महीने के अंत तक सभी आपत्तियों का निस्तारण हो जाएगा. 


बोर्ड ने अभ्यार्थियों की आपत्तियों का निस्तारण होने के बाद अगले अक्टूबर महीने में कट ऑफ जारी करने का लक्ष्य रखा है. कट ऑफ जारी होने के बाद जल्द ही आगे की प्रक्रिया को भी शुरू किया जाएगा. जनवरी महीने में यूपी भर्ती बोर्ड पास होने वाले अभ्यार्थियों के फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया आरंभ कराने की तैयारी में हैं. 


बता दें कि इससे पहले फरवरी महीने में भी पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई थी लेकिन पेपर लीक होने की ख़बरों के बाद इसे परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था, जिसके बाद दोबारा ये परीक्षा कराई गई है. 


आतिशी के फैसले पर भड़के आकाश आनंद, कहा- 'ये दिल्ली की जनता के साथ धोखा'