UP Police Constable: यूपी एसटीएफ एक्शन जारी, पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
UP Police Constable Exam: यूपी पुलिस सिपाही परीक्षा रद्द होने के बाद भी एसटीएफ का एक्शन जारी है. आज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिपाही भर्ती परीक्षा पेपर लीक करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
UP Police Constable Exam 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा में पुलिस लगाता कार्रवाई कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुई यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर आउट करने के दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. एसटीएफ ने लखनऊ से अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों को पास से एडमिट कार्ड और कई दस्तावेज बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से बताया गया कि दोनों आरोपी यूपी के प्रयागराज से रहने वाले हैं.
यूपी पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी पेपर आउट कराने राजन यादव गिरोह से जुड़े हैं. इस गिरोह ने सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर मोटी रकम लेकर बेचे थे. दोनों आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए कहीं भागने के फिराक में थे. दरअसल उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती परीक्षा में पुलिस ने कई सॉल्वर गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इसी गिरोह में से एक है राजन यादव गिरोह. राजन यादव गिरोह सिपाही भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर पुलिस परीक्षा के पेपर बेचते थे.
परीक्षा रद्द होने के बाद भी एसटीएफ का एक्शन जारी
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही परीक्षा रद्द होने के बाद भी एसटीएफ का एक्शन जारी है. अलग-अलग जिलों में से यूपी पुलिस की परीक्षा में सेंध लगाने वालों को दबोचा जा रहा है. शनिवार को एक बार फिर एसटीएफ ने पेपर आउट कराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
सीएम योगी ने की परीक्षा रद्द करने की घोषणा
60 हजार पदों के लिए परीक्षा में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों ने पेपर लीक का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. कई दिनों तक परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आंदोलन किया और डटे रहे. विपक्ष ने भी पेपर लीक मामले में प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. सिपाही भर्ती अभ्यर्थियों और विपक्ष का बढ़ता दबाव को देखते हुए सीएम योगी ने परीक्षा को रद्द करने की घोषणा कर दी.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी ने तय किए अपने उम्मीदवारों के नाम, पीलीभीत-मथुरा समेत इन सीटों को रखा होल्ड?