यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: सख्त गाइडलाइंस जारी, सेंटर पर पहुंचने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान
UP Police Constable Recruitment Exam: यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
UP Police Constable Recruitment Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. बोर्ड ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत कई कड़ने नियम बनाए गए हैं. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तय किया है कि सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले पहुंचना होगा. आधे घंटे पहले ही परीक्षार्थियों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की ओर जारी गाइडलाइंस के मुताबिक अभ्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. जबकि आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र में अभ्यार्थियों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी. यही नहीं जिन अभ्यार्थियों के आवेदन में आधार नंबर दर्ज नहीं है उन्हें तो हर हाल में दो घंटे पहले पहुंचना ही होगा ताकि सत्यापन की प्रक्रिया की जा सके.
बोर्ड ने जारी की सख्त गाइडलाइंस
परीक्षार्थियों को सत्यापन के लिए परीक्षा एडमिट कार्ड के साथ अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र (ई आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट) लेकर आना होगा. इनके बिना परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं जाएगी. ये सभी दस्तावेज अभ्यार्थी की पहचान के सत्यापन के लिए आवश्यक है. परीक्षा अपने साथ जरूरी दस्तावेज के साथ सिर्फ नीला या काला पेन ले जा सकेंगे.
इन उपकरणों को ले जाने की मनाही
अभ्यार्थियों परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, पेंसिल, स्कैच कलर, स्टिकर, पर्स या बैग, किताबें और किसी तरह के नोट्स अपने साथ नहीं ले जा सकेंगे. इसके साथ ही भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर शुक्रवार शाम को पांच बजे तक सभी अभ्यार्थियों की परीक्षा की तिथि व परीक्षा केंद्र की सूचना अपलोड कर दी जाएगी. जहां से आप अपने प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकेंगे.
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त पांच दिन आयोजित की जाएगी. इसके लिए 67 ज़िलों के 1174 केंद्र निर्धारित किए गए हैं ये परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
UP Politics: हिन्दू युवा वाहिनी एक्टिव! सीएम योगी से की मुलाकात, सामने आई ये तस्वीर