UP News: यूपी पुलिस के सिपाही पर भी चढ़ा रील का नशा, सोशल मीडिया वायरल हो रहा वीडियो
Auraiya News: औरैया जिले के फफूँद थाने में तैनात विवेक नाम के सिपाही का रील बनाते वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों मे सिपाही विवेक पुलिस की बाइक के साथ रील बनाता दिख रहा है.
Auraiya UP Police Constable Reel: औरैया जिले मे तैनात एक सिपाही का रील बनाते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिपाही रील बनाने का इतना शौक रखता है की वह अपनी वर्दी और ड्यूटी को भी भूल गया. जहां सिपाही कहीं सरकारी बाइक के साथ रील बना रहा है तो कहीं अपनी बुलेट बाइक की हेड लाइट पर जाट लिखा कर थाना परिसर में घुमा कर रील बना रहा है. जिसमें गाना भी सिपाही ने अपनी रील पर लगाया है कि नशे में हम नहीं ये शमा नशीला है.
यूपी पुलिस के सिपाही के इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस जांच की बात कह रही है लेकिन सवाल यह भी है कि कुछ दिन पहले नोएडा में दो लड़कियों के स्कूटी पर रील बनाने पर पुलिस ने 33 हजार का चालान काटा था. जिसके बाद चालान की राशि और भी बढ़ा दी थी लेकिन सवाल है कि क्या यह कार्रवाई केवल आम पब्लिक के लिए ही होती है.
औरैया पुलिस के एक सिपाही का रील बनाते वीडियो वायरल हो रहा सिपाही का नाम विवेक है फफूँद थाने मै तैनात है पुलिस वीडियो पुराना बता रही है.पर बाईक पर जाति को लिखना कितना सही है क्यूंकि आम पब्लिक को लेकर पुलिस हजारों का चालन काट देती है और इस पर पुलिस क्या कार्यवाही करेगी@uppolice pic.twitter.com/BP3cKfOzvu
— Sumit (@Sumit70070) March 29, 2024
रील बनाने का यह शौक आम जनता के साथ सरकारी नौकरी करने वालों को भी है, ज्यादातर वीडियो पुलिस विभाग के वायरल हुए हैं. वह भी पुलिस की यूनिफर्म को पहने रील बनाते हुए कई बार अधिकारियो ने कार्यवाही भी की और चेतावनी भी दी. इसके बाद भी पुलिस विभाग में तैनात युवा पीढ़ी के नौजवानों के वीडियो वायरल होते ही रहते हैं.
औरैया जिले के फफूँद थाने में तैनात विवेक नाम के सिपाही का रील बनाते वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियों मे सिपाही विवेक कभी पुलिस की बाइक के साथ रील बनाता है तो कभी अपनी ही बुलेट बाइक की हेड लाइट पर जाट लिखा कर बुलेट बाइक को थाना परिसर में घुमा कर रील बना रहा है. पुलिस यह वीडियो पुराना बता रही है और जांच की बात कह रही है. जबकि सिपाही फफूंद में तैनात है और रील भी बना रहा है.
इस मामले में डिप्टी एसपी राम मोहन शर्मा अजीतमल ने बताया की सिपाही का वायरल वीडियो को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया की यह पुराना वीडियो है. जब मैं यहां पर अंडर ट्रेनी पर था तब मैंने अज्ञानता मैं यह वीडियो बनाई थी. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक को जांच दी गई है.