UP News: यूपी आने से डर रहा है मुख्तार का करीबी जुगनू वालिया, पंजाब से बैरंग लौटी पुलिस, जानें- वजह?
Mukhtar Ansari: आरोपी जुगनू वालिया मुख्तार अंसारी का बेहद करीबी रहा है. वो उससे मिलने पंजाब की जेल में भी जाता था, लेकिन मुख्तार को बांदा जेल शिफ्ट करने के बाद वो पंजाब में ही छिप गया.
Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी जुगनू वालिया (Jugnu Walia) को यूपी वापस लाने पंजाब (Punjab) गई पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है. लखनऊ की आलमबाग पुलिस जब जुगनू को यूपी लाने के लिए पंजाब पहुंची तो पता चला की पंजाब पुलिस ने उसे पहले से ही सात दिन के लिए रिमांड पर ले रखा है. यह नहीं उन्होंने जुगनू से ये कहकर पूछताछ भी नहीं करनी दी कि उसे हथियारों की बरामदगी के लिए दूसरे जनपद ले जाया गया है. जिसके बाद आलमबाग पुलिस को वापस बैरंग लौटना पड़ा.
दरअसल मुख्तार के करीबी जुगनू वालिया का नाम साल 2021 में आलम बाग में रेस्तरां चलाने वाले जसविंदर सिंह उर्फ रोमी की हत्या मामले में आया था. पुलिस नए इस मामले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था जिन्होंने पूछताछ में बताया कि हत्या की ये साजिश जुगनू ने रची थी, जिसके बाद से पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी लेकिन वो पकड़ा नहीं जा सका. पुलिस ने उसके घर की भी कुर्की की लेकिन वो सामने नहीं आया.
मुख्तार अंसारी का करीबी रहा है जुगनू
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जुगनू वालिया मुख्तार का बेहद करीबी रहा है और जब मुख्तार पंजाब की जेल में बंद था तो उससे मिलने वहां पर भी जाता था. मुख्तार को जब यूपी की बांदा जले में शिफ्ट किया गया तो जुगनू पंजाब में छिप गया, मुख्तार की शह पर पंजाब में उसके कई ठिकाने हैं. हालांकि पिछले दिनों 6 मई पंजाब पुलिस ने उसे बेहद नाटकीय ढंग से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया था. जिस पर कई तरह के सवाल भी उठाए गए.
पंजाब से यूपी नहीं आना चाहता जुगनू
इधर आलमबाग पुलिस को जब पंजाब में उसके गिरफ्तार होने की खबर लगी तो यूपी पुलिस वारंट बी लेकर पंजाब पहुंच गई, जहां उन्हें पता चला कि पंजाब पुलिस उसे पहले ही सात दिन की रिमांड पर ले चुकी है, लेकिन उन्होंने पहले इस बात की जानकारी यूपी पुलिस का नहीं दी. अब 19 मई को जुगनू को रिमांड पर लेने की औपचारिकता पूरी की जाएगी. आपको बता दें कि मुख्तार की तरह जुगनू भी नहीं चाहता कि उसे यूपी ले जाया जाए.