UP Police on Amitabh Bachchan Birthday: हिन्दी सिनेमा के शहंशाह कहे जाने वाले 'सदी के महानायक' अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं. 50 साल से ज्यादा अपने हिन्दी सिनेमा के करियर में अमिताभ बच्चन ने कई ऐसे किरदार निभाए, जिन्हें भुलाना हमारे लिए असंभव है. इनमें से सबसे यादगार किरदार है अग्निपथ के 'इंस्पेक्टर विजय दीनानाथ चौहान' का. "पूरा नाम विजय दीनानाथ चौहान... बाप का नाम दीनानाथ चौहान..." इस डायलॉग ने हमारे जहन में जगह बना ली है. अब आज उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने बड़े क्रिएटिव तरीके से इस किरदार के जरिए बिग-बी को विश किया है. दरअसल, यूपी पुलिस के इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन के उन सभी रोल्स को कंपाइल किया है, जिनमें वह पुलिस की वर्दी पहने नजर आ रहे हैं. 


यूपी पुलिस ने किया 'इंस्पेक्टर विजय' को बर्थडे विश
यूपी पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक शानदार वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं 'इंस्पेक्टर विजय'. आप रील लाइफ़ में और हम रियल लाइफ़ में कर्त्तव्य और सत्यनिष्ठा के 'अग्निपथ' पर चलकर जुर्म के खिलाफ एक 'दीवार' बनकर 'खाकी' का नाम रोशन करते रहें."




बिग-बी का यूपी से है खास कनेक्शन
आपको बता दें, हिन्दी सिनेमा की जान और शान कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन का रिश्ता उत्तर प्रदेश से बेहद खास है. बिग-बी 11 अक्टूबर 1942 को  प्रयागराज (उस समय इलाहाबाद) में जन्मे और शुरुआती दौर में यहीं पले-बढ़े. अमिताभ बच्चन के पिता डॉ. हरिवंश राय बच्चन एक प्रसिद्ध कवि थे. साल 1969 में बिग-बी ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और सात हिन्दुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद लगातार बेहतरीन फिल्मों में शानदार रोल कर सबके दिलों पर राज करने लगे. नमक हराम, जंजीर, दीवार, शोले, अग्निपथ, चुपके-चुपके, सौदागर, डॉन, मिस्टर नटवरलाल, आदि कुछ ऐसी फिल्में हैं, जिनके दीवाने लाखों में हैं. 


यूपी पुलिस की क्रिएटिविटी का जवाब नहीं
मालूम हो, उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों पर एक्शन के लिए तो फेमस है ही, साथ ही सोशल मीडिया पर क्रिएटिविटी के लिए भी जानी जाती है. रोड सेफ्टी के लिए जागरूकता हो या महिलाओं के खिलाफ हो रहे क्राइम को लेकर अवेयरनेस... यूपी पुलिस के रचनात्मक ट्वीट इंटरनेट पर खूब वायरल हुए हैं. 


यह भी पढ़ें: UP Politics: बिना नाम लिए सीएम योगी का लालू और नीतीश कुमार पर तंज, जेपी का नाम लेकर लगाया बड़ा आरोप


यह भी पढ़ें: Mulayam Yadav Last Rites: मुलायम सिंह यादव के महाप्रयाण के लिए सैफई में तैयारियां पूरी, रामगोपाल यादव ने दी अहम जानकारी