Akhilesh Yadav Attacks on BJP: यूपी (UP) में कुछ महीने पहले पुलिस हिरासत में हुई मौत को लेकर जमकर विवाद हुआ था. इस दौरान पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठे थे. अब एक रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले दो सालों में पुलिस हिरासत में सबसे ज्यादा मौत यूपी में होने का खुलासा हुआ है. इसके बाद समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोला है. साथ ही अखिलेश यादव ने पुलिस हिरासत में मौत को हत्या के बराबर बताया है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए ट्विटर पर ट्वीट कर लिखा, "पुलिस की हिरासत में मौत होना दरअसल हत्या के बराबर होता है. इस मामले में उप्र का नंबर वन होना एक ऐसी नकारात्मक उपलब्धि है, जो उप्र की भाजपा सरकार के लिए किसी कलंक से कम नहीं. उस पर विडंबना ये है कि इसके ख़िलाफ़ जो पुलिस के पास जाएगा वो भी इस आँकड़े का हिस्सा बन सकता है. शर्मनाक!"
ये भी पढ़ें- UP Politics: इस्तीफे की अटकलों के बीच यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात
गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से मंगलवार को लोकसभा में पेश किए गए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक देश में पिछले दो साल में हिरासत में होने वाली कुल मौतों की संख्या 4484 है, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश और फिर पश्चिम बंगाल में हुई हैं. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि सिर्फ यूपी में 2021-22 में हिरासत में कुल 501 मौतें हुईं, जबकि इससे पहले यानी 2020-21 में हिरासत में मौत के 451 मामले दर्ज किए गए. यूपी के बाद पश्चिम बंगाल और फिर मध्य प्रदेश का नंबर है. वहीं देश भर में 2021-22 में हिरासत में हुई मौतों का आंकड़ा 2544 है, जबकि 2020-21 में यह संख्या 1940 थी.
ये भी पढ़ें- Mau News: पुलिस से बचकर भागते हुए बदमाशों की गाड़ी पलटी, फिल्मी अंदाज आजमगढ़ सीमा की ओर भागे बदमाश