Road Accident: दरोगा के बेटे पर लगा आरोप, कार मांगकर ले गया था, तीन को कुचला, 1 की मौत
एफआईआर में लिखा है कि ब्रेजा गाड़ी को मूल रूप से लखनावली गांव का रहने वाला भोला पुत्र प्रेम फौजी चला रहा था. इसके अलावा गाड़ी में नितिन शर्मा और एक अज्ञात बैठा हुआ था.
![Road Accident: दरोगा के बेटे पर लगा आरोप, कार मांगकर ले गया था, तीन को कुचला, 1 की मौत UP Police Daroga son in Greater Noida Surajpur accused of taking car after asking before Road Accident Road Accident: दरोगा के बेटे पर लगा आरोप, कार मांगकर ले गया था, तीन को कुचला, 1 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/28/df678dfedc87f67adf58769a360abfe61706405575441899_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Road Accident: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने कार मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, लेकिन, बताया जा रहा है कि कार को एक दरोगा का लड़का मांगकर ले गया था. कार मालिक का कहना है कि पुलिस ने दरोगा के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज न करके उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
पुलिस ने सूरजपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करते हुए लिखा है कि दीपक कुमार ने थाने में शिकायत दी है. शिकायत के मुताबिक दीपक कुमार का भाई जितेंद्र कुमार 26 जनवरी को अपनी स्प्लेंडर बाइक पर सवार होकर आइटीबीपी कैंप के सामने गया था. जितेंद्र कुमार के साथ निशांत कुमार और उपेंद्र भी थे.
FIR में कही गई ये बात
जब वह आइटीबीपी कैंप के सामने मूंगफली लेने गए तो वहां पर एक ब्रेजा गाड़ी आई. एफआईआर के अनुसार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनके भाई को टक्कर मार दी. इस घटना में उनका भाई और अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, वहां पर डॉक्टरों ने उनके भाई जितेंद्र कुमार को मृत घोषित कर दिया.
एफआईआर में लिखा है कि ब्रेजा गाड़ी को मूल रूप से लखनावली गांव का रहने वाला भोला पुत्र प्रेम फौजी चला रहा था. इसके अलावा गाड़ी में नितिन शर्मा और एक अज्ञात बैठा हुआ था. एफआईआर में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि भोला और उसके साथियों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी. इस सड़क हादसे में बताया जा रहा है कि ब्रेजा कार को एक दरोगा का बेटा मांगकर ले गया था.
दरोगा के बेटे ने लापरवाही से कार चलाते हुए तीन लोगों को कुचल दिया. जिसमें एक की मौत हो गई. इस मामले में भोला के परिजनों ने उच्च पुलिस अफसरों ने इंसाफ की गुहार लगाई. मामले में सूरजपुर थाना प्रभारी पुष्पराज का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. अभी इस मामले में विवेचना की जा रही है. अगर विवेचना में दरोगा के बेटे का नाम शामिल होता है तो उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)