(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: यूपी में 'डायल 112' के संविदा कर्मियों का हंगामा, अखिलेश यादव बोले- 'खजाना कौन खा जा रहा है'
UP Dial 112 Employee Protest: यूपी पुलिस के 'डायल 112' मुख्यालय क बाहर संविदा कर्मियों को हटाए जाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. महिला कर्मियों की मानें तो अचानक नौकरी से हटाने से नाराजगी है.
UP Dial 112 Employee Protest News: उत्तर प्रदेश पुलिस के 'डायल 112' मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर 'डायल 112' मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं इन कर्मचारियों के प्रदर्शन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा.
वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा- उप्र में बीजेपी सरकार का अपराध के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ इसलिए जीरो हो गया है क्योंकि उप्र की बीजेपी सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है. सवाल ये है कि प्रदेश का खजाना कौन खा जा रहा है. अब इस घपले-घोटाले की शिकायत किस ‘डायल 100’ पर की जाए. वेतन न देकर, कम से कम दिवाली पर तो भाजपा सरकार लोगों के घरों में अंधेरा न करे."
उप्र में भाजपा सरकार का अपराध के प्रति ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ इसलिए ज़ीरो हो गया है क्योंकि उप्र की भाजपा सरकार ‘डायल 100’ तक को उनका वेतन नहीं दे पा रही है, जिससे मजबूर होकर कर्मियों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 6, 2023
सवाल ये है कि प्रदेश का ख़ज़ाना कौन खा जा रहा है। अब इस घपले-घोटाले की… pic.twitter.com/R2jT4OcoJX
यूपी पुलिस के 'डायल 112' मुख्यालय क बाहर संविदा कर्मियों को हटाए जाने को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के अर्जुनगंज स्थित 112 के दफ्तर पर संविदा कर्मी धरना दे रहे हैं. महिला कर्मियों की मानें तो अचानक नौकरी से हटाने से नाराजगी है. दफ्तर के बाहर धरना देने बैठी संविदा कर्मियों तक पहुंचने के लिए रोका टोकी भी शुरू हुई. दरोगा समेत पीएसी के जवान को प्रदर्शन कर रहे लोगों तक कोई न पहुंच पाए इसके लिए लगाया गया. दर्जनों की संख्या में दफ्तर के बाहर धरने पर संविदा कर्मी महिलाएं बैठी हैं.
धरने पर बैठी महिला कर्मचारियों ने कहा कि हम पिछले 4 साल से काम कर रहे हैं और हमारी सैलरी नहीं बढ़ रही है. हमारी मांग है कि हमारी सैलरी 12 हजार है जिसे 18 हजार किया जाए. हमें दिवाली से पहले ऑफर लेटर दिया जाए.