UP News: यूपी पुलिस (UP Police) की 'डायल 112' (Dial 112) मुख्यालय की एडिशन एसपी मोहिनी पाठक तीन दिन के बरेली दौरे पर हैं. उनके इस दौरे का मकसद स्थानीय लोगों विशेषकर सीनियर सिटीजन (senior citizen) और महिलाओं को 'डायल 112' सेवा के बारे में जागरूक करना है. यह एक ऐसा नंबर है जिस पर फोन करने पर सीनियर सिटीजन को सुरक्षा मिलेगी जबकि रात में अकेले फंसी महिलाओं को घर पहुंचाया जाएगा. इस पर कॉल करते ही एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की सुविधा मिलेगी. वहीं, 'डायल 112' की टीम राज्य के अलग-अलग जिलों में नुक्कड़ सभा कर लोगों को जागरूक कर रही है.
इसी सिलसिले में 'डायल 112' लखनऊ हेडक्वार्टर में तैनात एडिशनल एसपी मोहिनी पाठक तीन दिवसीय दौरे पर आज बरेली पहुंची. जहां पर उन्होंने शहर के अलग अलग चौराहों पर जाकर एलईडी वैन, नुक्कड़ नाटक, 112 से सम्बन्धित प्रचार सामग्री के जरिए लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि अब पुलिस सहायता के लिए जनता के द्वार पर जाएगी.
सीनियर सिटीजन की साथी बनेगी पुलिस
मोहिनी पाठक ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ शाहजहांपुर, पीलीभीत और बरेली का दौरा कर रहे हैं. वहां हम नुक्कड़ नाटक, एलईडी और प्रचार कर रहे हैं. हम जनता को बताना चाहते हैं कि 'डायल 112' के अंतर्गत क्या-क्या सेवाएं उपलब्ध हैं. किन आपात स्थिति 112 की सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. अगर आपके आप-पास कोई बुजुर्ग है तो आप उनका रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसका यह लाभ होगा कि बीट कॉन्सटेबल उनके घर जाकर निरीक्षण करेंगे. उनसे मिलते रहेंगे.
Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया
रात में अकेली लड़की को यूं घर पहुंचाएगी पुलिस
एडिशनल एसपी ने बताया कि उनकी दूसरी सेवा नाइट स्कॉट से जुड़ी है. यह सेवा उन महिलाओं के लिए है जो रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाहर रहती हैं. अगर घर जाने के लिए उन्हें सवारी नहीं मिलती तो ऐसी स्थिति में वे 112 पर कॉल कर सकती हैं. कॉल करते ही एक महिला पीआरवी आएगी और उनको उनके गन्तव्य तक बिना पैसा लिए पहुंचा देगी. उन्होंने कहा, ' यूपी की सभी महिलाओं को इसका इस्तेमाल करना चाहिए, महिलाएं अगर अकेली हैं और घर जाने का कोई साधन नहीं हैं तो वे बिना संकोच 112 कॉल करें.'
ये भी पढ़ें -