UP Auraiya News: औरैया जिले की डायल 112 की पीआरवी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें डायल 112 की गाड़ी स्टार्ट न होने पर गाड़ी में कुछ नाबालिग बच्चे धक्का लगाते नजर आ रहे हैं. अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि पुलिस की इमरजेंसी सेवा कही जाने वाली डायल 112 की यह तस्वीर जब खुद ही इस तरह की होगी तो लोगों तक कैसे मदद पहुंचा पाएगी. हालांकि, वायरल वीडियो पर अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

 

औरैया जिले में जहां डायल 112 पीआरवी 1153 नंबर की गाड़ी अचानक बंद हो गई और स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद गाड़ी में बैठे पुलिस के एक सिपाही ने स्टीयरिंग संभाली और एक सिपाही कमर में रिवॉल्वर लगा कर उतरे और सड़क से निकल रहे कुछ लोगों को रोका. इसमें एक-दो नाबालिग बच्चे भी थे, उन्हें गाड़ी को धक्का लगाने को कहा.

 

किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो के वायरल होने पर अब लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं. वहीं नाबालिग बच्चों से गाड़ी को धक्का लगाने पर लोग पुलिस पर सवाल उठा रहे हैं. वीडियो वायरल पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

 

लोगों ने डायल 112 को लगाया धक्का

वायरल वीडियो औरैया कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास का है. वीडियो में एक बात और देखी जा सकती है. गाड़ी में बच्चों सहित युवक धक्का लगा रहा हैं तो डायल 112 का ही एक सिपाही सड़क पर खडे होकर यह नजारा देख रहे हैं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी भी कोई फिल्म बना रहा है. बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. हालांकि, इस वीडियो पर अधिकारियों की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.