लखनऊः 50 हजार का इनामी बदमाश हनुमान पांडे ढेर, भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में था शामिल
उत्तर प्रदेश पुलिस ने लखनऊ में एक लाख के इनामी बदमाश हनुमान पांडे को मार गिराया है. भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में हनुमान पांडे पर भी आरोप था.
लखनऊ, एबीपी गंगाः यूपी में बदमाशों का सफाया करने में जुटी पुलिस ने एक और इनामी बदमाश हनुमान पांडे को मार गिराया है. बदमाश हनुमान उर्फ राकेश पांडे को मुख्तार अंसारी और मुन्ना बजरंगी का करीबी माना जाता है. बदमाश पांडे भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में आरोपी था.
हनुमान पांडे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. दो जिलों से 25-25 हजार रुपये का इनाम बदमाश हनुमान पर घोषित था. जानकारी के मुताबिक पुलिस की बदमाश से लखनऊ के सरोजिनी नगर में भिड़ंत हुई जिसमें बदमाश को मार गिराया गया. मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बदमाश हनुमान मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था. हनुमान पांडे और भी कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था. पांडे पर लखनऊ और गाजीपुर में एक मुकदमा, रायबरेली में दो मुकदमे दर्ज थे. इसके अलावा मऊ में पांडे पर 6 मुकदमे दर्ज थे.
ऐसे हुआ एनकाउंटर एसटीएफ के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बनारस एसटीएफ और लखनऊ की टीम पांडे का पीछा कर रही थी जिसके बाद सरोजिनी नगर में बदमाश की गाड़ी पेड़ से टकरा गई. इसके बाद बदमाशों ने बच निकलने के लिए पुलिस पर गोलियां चला जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायर किए. इस क्रॉस फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया. जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. सुधीर कुमार ने बताया कि बदमाश के साथ चार लोग और थे जो मौके का फायदा उठाकर भाग गए.
ये भी पढ़ेंः
राम मंदिर के शिलान्यास के बाद दुबई से आ रहे हैं भड़काऊ फोन कॉल्स, माहौल बिगाड़ने की कोशिश
यूपी: भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज