Jalaun Encounter: जालौन में पुलिस ने एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर, कांस्टेबल की हत्या में थे वांटेड
UP Encounter: जालौन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पुलिस की कार्रवाई में दो बदमाश ढेर हो गए. दोनों बदमाश कांस्टेबल की हत्या में वांटेड थे. कांस्टेबल की हत्या को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था.
Jalaun Encounter News: उत्तर प्रदेश में एक और बड़ा एनकाउंटर हुआ है. एक साथ दो बदमाशों को जालौन पुलिस ने ढेर कर दिया. कल्लू उर्फ उमेश और रमेश 10 मई को कांस्टेबल भेदजीत की हत्या में वांटेड थे. कांस्टेबल भेदजीत की गश्त के दौरान हत्या कर दी गई थी. पुलिस को फैक्ट्री एरिया में बदमाशों के होने की भनक मिली. कांस्टेबल की हत्या को चुनौती के रूप में लेते हुए पुलिस ने दबिश दी. घेराबंदी के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की.
बुलेट प्रुफ जैकेट ने बचाई अधिकारियों की जान
एसओजी प्रभारी और सर्विलांस प्रभारी बुलेट प्रूफ जैकेट पहने होने की वजह से बाल बाल बच गए. पुलिस की तरफ से हुई जवाबी कार्रवाई में दोनों बदमाश घायल हो गए. मुठभेड़ के बाद पुलिस बदमाशों को अस्पताल उरई ले गई. इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. तलाशी लेने पर अपराधियों के कब्जे से एक अदद अवैध पिस्ट, देशी तमंचा और कारतूत बरामद हुए हैं. मुठभेड़ के दौरान थाना कोतवाली उरई प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार राठौर बांये हाथ में गोली लगने से घायल हुए हैं.
पुलिस की 6 टीमें जंगल में कर रही थीं खाक छान
प्रभारी निरीक्षक को तत्काल अस्पताल उरई भिजवाया गया है. कानपुर एसटीएफ के साथ पुलिस की 6 टीमें, डॉग स्कॉवड और बम निरोधक दस्ता अपराधियों की तलाश में जंगल की खाक छान रहा था. बदमाशों ने बुधवार की देर रात डयूटी पर तैनात सिपाही को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस का कहना है कि दोनों मृतक बदमाश किसी अन्य वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. वारदात से पहले पुलिस ने नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया है. दोनों की पहचान कल्लू निवासी रहिया और रमेश निवासी सरसोखी के रूप में हुई है.