Meerut News: मेरठ में बैल को काटने जा रहे तीन गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. पुलिस को गौकशों से कई बड़ी जानकारियां भी हाथ लगी हैं और वो कई बडी वारदातों में भी शामिल रहें हैं. पुलिस अब गैंग के बाकी सदस्यों की तलाश में भी जुटी है. उन लोगों को भी तलाशा जा रहा है जो गौकशी की बाद मीट खरीदते थे.


दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, गौकशों का गैंग गोकशी करने जा रहा है, इस पर पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी. लोहियानगर में बजोट के पास रेलवे लाइन के पास पुलिस घेराबंदी करके खड़ी हुई थी, तभी बैल को साथ ले जाते हुए तीन बदमाश दिखाई दिए. पुलिस ने जब बदमाशों को रोका तो उनमें से एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया और तीनों बदमाश भागने लगे. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक गोली एक बदमाश के पैर में लग गई और दूसरे बदमाश को काम्बिंग के बाद गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि तीसरा बदमाश भाग निकला.


घायल गौकश पर हैं कई मुकदमें, गैंग की तलाश भी जारी
पुलिस से मुठभेड के दौरान जो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है, उसका नाम मेहराजुद्दीन हैं और उस पर करीब पांच मुकदमें कायम हैं, जबकि काम्बिंग के दौरान पकड़े गए बदमाश वकील पर कोई मुकदमा नहीं है, जबकि तीसरे बदमाश का नाम सोनू उर्फ भूरा है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है. सोनू उर्फ भूरा पर भी आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें कायम हैं. पुलिस की घेराबंदी के दौरान रात और जंगल का फायदा उठाकर वो भाग निकला. उसकी गिरफ्तारी के लिए भी दबिश दी जा रही है.


गौकशी की घटनाओं को ये गैंग पहले भी अंजाम दे चुका है. गौकशी के लिए सुनसान इलाके को चुना जाता था और वहां गौकशी की जाती थी. इस बार बैल को गौकशी के लिए ले जा रहे थे. पुलिस को इसलिए शक हुआ कि रात के वक्त बैल को किसान खेत पर नहीं ले जाता है. अब इतनी रात को आखिर बैल को ले जाने की जरूरत क्या पड़ी. बस इसी पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने जब रोका तो गौकशों ने फायरिंग कर डाली और फिर पुलिस से मुठभेड़ हो गई.


एसपी सिटी बोले, जांच में कई बड़ी जानकारियां मिली 
पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गौकशों के पास से एक बैल, तमंचा, कारतूस और खोखा और गोकशी के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मेहराजुद्दीन पर पांच मुकदमें हैं और उसके साथ सोनू उर्फ भूरा पर आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ में पैर में गोली लगने से घायल मेहराजुद्दीन को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है और दूसरे साथी वकील को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी तीसरे साथी सोनू उर्फ भूरा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.


ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद के चलते कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस