Bareilly Crime News: यूपी (UP) के बरेली (Bareilly) में पुलिस और गौ तस्करों के बीच  शनिवार को  मुठभेड़ हुई. इसमें एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. वहीं इस मुठभेड़ में एक तस्कर के भी पैर में गोली लगी. गोली लगने के बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. इस मुठभेड़  में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया है.


दसअसल, बरेली के बहेड़ी इलाके में बढ़ती गोकशी से लोगों में पुलिस को लेकर जबरदस्त नाराजगी थी. जिसके बाद पुलिस ने  गौ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. गौकशी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काफी सख्त हैं, लेकिन उसके बावजूद बरेली में आए दिन गोकशी के मामले आते रहते हैं. जिससे हिंदू संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है.  बहेड़ी में शुक्रवार को भी गोकशी की घटना हुई थी.


 ग्रामीणों में था आक्रोश


इसके बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश था. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया और गौ तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया था. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने गौ तस्करों की बहेड़ी थाना क्षेत्र के जंगल में घेराबंदी की. वहीं तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर कर दी.  जिसमें एक पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गया. जिसके बाद जवाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोली चलाई. गौ तस्करों और पुलिस के बीच बहेड़ी थाना क्षेत्र के अखा गांव के जंगल में हुई इस मुठभेड़ में तस्कर मंजूर के पैर में गोली लगी और वो घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


पुलिस ने गिरफ्तार


एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार सुबह बहेड़ी में गोकशी की घटना हुई थी. इसके बाद पुलिस ने शनिवार को चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक तस्कर मंजूर पुलिस को जंगल में गोकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण दिखाने के लिए ले गया.  यहां उसने अवैध तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी. इस फायिंग में एक सिपाही के हाथ में गोली लगी.  


जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें तस्कर मंजूर के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मंजूर इलाके में एक दिन पहले हुई गोकशी की घटना शामिल था. वहीं तस्कर और सिपाही का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


UP Crime News: मुख्तार और अतीक के लिए कहर साबित हुई योगी सरकार, 1700 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त, कई गुर्गे ढेर