नोएडा, एबीपी गंगा। नोएडा पुलिस का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है. नोएडा के सेक्टर-58 क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दो शातिर बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, इनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. शातिर बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे. शातिर बदमाशों के पास से लूट के सोलह मोबाइल, भारी मात्रा ज्वैलरी, तमंचा और जिंदा कारतूस समेत एक बाइक बरामद की गई है. इन लुटेरों पर दिल्ली एनसीआर में लगभग एक दर्जन से भी ज्यादा लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं.
गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने 24 घंटे में छठी मुठभेड़ बदमाशों से की है. जिसमें तकरीबन अभी तक 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सेक्टर 58 पुलिस डी पार्क के पास चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान दो बाइक सवार युवकों को रोकने का प्रयास किया लेकिन पुलिस को देख कर बाइक सवार अलग दिशा में भागने लगे. बदमाशों ने अपने आप को घिरा देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग तो उसी दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए. वहीं, इनका 1 साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाशों की पहचान सोनू उर्फ कोरी युसूफ निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है. जिन पर लगभग दर्जन से भी ज्यादा लूटपाट के मुकदमे दर्ज है. पकड़े गए घायल बदमाश शातिर किस्म के लुटेरे बताए जा रहे हैं. जो सुनसान स्थानों पर हथियार के बल पर राहगीरों से लूटपाट किया करते थे. शातिर बदमाशों ने दिल्ली एनसीआर में काफी लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है.
एडिशनल डीसीपी नोएडा संजय सिंह ने बताया कि सेक्टर-58 पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. जिनकी पहचान शातिर लुटेरों के रूप में हुई है. जिन पर दिल्ली एनसीआर में लगभग दर्जन से भी ज्यादा लूटपाट के मुकदमे दर्ज हैं. इनके पास से लूट मोबाइल, ज्वैलरी और अन्य सामान बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ेंः
लखनऊः 50 हजार का इनामी बदमाश हनुमान पांडे ढेर, भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में था शामिल
यूपी: भदोही के बाहुबली विधायक की बढ़ती जा रही मुश्किलें, एक और एफआईआर दर्ज