UP Police Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 एवं 31 अगस्त को दो पालियों में होगी. प्रथम पाली सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी. आजमगढ़ में बनाए गए 11 केंद्रों पर कुल करीब 51 हजार परीक्षार्थी पंजीकृत है.
जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज व एसपी हेमराज मीना ने शिब्ली कॉलेज और डीएवी कॉलेज निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों के लिए पेयजल की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. परीक्षा केंद्रों पर प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया. कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की स्थिति देखी. कंट्रोल रूम, कक्षाओं एवं परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए.
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा के लिए 23 से 25 अगस्त तक व 30 व 31 अगस्त को दोनों पालियों में होने वाली परीक्षा को शुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर शासन के साथ ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.बता दें इससे पहले 17 व 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में कई लोग अनियमितता के आरोप में पकड़े गए थे. इसके बाद प्रदेश स्तर पर गड़बड़ी मिलने पर परीक्षा को रद्द करने के बाद दोबारा परीक्षा हो रही है. इसलिए शासन प्रशासन इसमें कोई कोताही नहीं छोड़ना चाह रहा है.
इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर प्रतिबंध
एडीएम प्रशासन राहुल विश्वकर्मा ने बताया कि आगामी दिनांक 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की तैयारियों के दृष्टिगत सभी केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए हैं.
केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रयोग परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा कक्ष में नहीं होगा. मोबाइल का प्रयोग किसी भी दशा में परीक्षा केंद्र पर नहीं होना चाहिए. परीक्षा केन्दों पर जनरेटर बैकप, पानी, शौचालय आदि की प्रापर व्यवस्था समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है सीसीटीवी कैमरा प्रत्येक दशा में क्रियाशील रहे, उसकी मानीटरिंग लगातार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है.
उन्होंने बताया कि जिन कक्षाध्यक्ष की ड्यूटी लगाई गई है उनका पुलिस वेरिफिकेशन कराया गया है. केंद्र पर अभ्यर्थियों की संख्या के हिसाब से पुलिस बल तैनात किया जाएगा. जिसमें क्षेत्राधिकार इंस्पेक्टर सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल की तैनाती की गई है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को कल या नीला बाल पॉइंट पर लाना होगा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लाने की अनुमति नहीं है. परीक्षा के पूर्व अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन किया जाएगा.
नकलचियों पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए आजमगढ़ में 11 केंद्र बनाए गए हैं सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं. किसी भी तरह की चीटिंग के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाकर मॉनिटरिंग की जा रही है. पुलिस पूरी तरह से सतर्क है अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए मेरठ पहुंचने लगे अभ्यर्थी, एग्जाम सेंटर्स के बाहर अभ्यर्थियों की भीड़