फिरोजाबाद: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में पकड़ा गय मुन्नाभाई, कानपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर दे रहा था परीक्षा
UP News: फिरोजाबाद में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में कानपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे शख्स को पुलिस ने पकड़ लिया है, आरोपी ने दो लाख रुपये में परीक्षा पास कराने की डील की थी.
UP Police Exam 2024: फिरोजाबाद में उत्तर थाना पुलिस और स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने पहली पाली की परीक्षा में बायोमीट्रिक मिसमैच होने पर एक अभ्यर्थी की जांच की तो उसका आधार कार्ड भी फर्जी पाया गया. पूरी जानकारी करने के बाद पता चला कि युवक कानपुर के अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने आया था लेकिन प्रवेश द्वार पर ही वह संदेह में आ गया. पुलिस ने पकड़े गए आरोपी छात्र के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
24 अगस्त को परीक्षा होने के दूसरे दिन सॉल्वर गैंग के सदस्य ने सुरक्षा में सेंध लगाने का प्रयास किया. उत्तर थाना क्षेत्र के परीक्षा केंद्र इस्लामिया इंटर कालेज में सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक करने के साथ बायोमीट्रिक की जा रही थी. तभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट ने बायोमीट्रिक मिसमेच होने पर एक युवक पर संदेह जताया जिस पर थाना प्रभारी राजेश पांडेय भी मौके पर आ गए. युवक के सभी दस्तावेज चेक कराए गए तो युवक की पोल खुल गई. युवक का आधार कार्ड भी फर्जी पाया गया. पुलिस ने बिहार आरा थाना सहार के पकरिया नवादा निवासी वेदप्रकाश उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार किया.
परीक्षा पास कराने के लिए दो लाख हुआ था सौदा
पकड़े गए मुन्नाभाई से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह कानपुर के डीएवी हॉस्टल सिविल लाइन निवासी ज्ञानेंद्र के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था. उसने परीक्षा पास कराने के लिए दो लाख रुपए में सौदा किया था. इसमें से 25 हजार रुपये एडवांस भी ले चुका है. बताया कि उसके पास से एक प्रवेश पत्र और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया गया है. केंद्र व्यवस्थापक आबाद हुसैन की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि परीक्षा केंद्र से एक युवक को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए गिरफ्तार किया. यह दोनों आपस में पहचान के हैं. आपको बता दें कि फरवरी में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में कई सॉल्वर गैंग के सदस्य पकड़े गए थे. जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. पांच महीने बाद परीक्षा दोबारा आयोजित की गई. जिसमें कड़ाई और सुरक्षा का खास ध्यान दिया गया था.
(प्रशांत उपाध्याय की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन पकड़ा गया मुन्ना भाई, दूसरे की जगह दे रहा था एग्जाम